गूगल ने अपनी पिक्सल वॉच को ब्लैक, सिल्वर और गोल्ड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है इसमें यूजर्स को गोल डायल मिलेगा। यह एक स्टेनलेस स्टील वॉच है, जिसे 80 प्रतिशत रिसाइकिल की गई स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है। यह फिट-बिट (Fitbit) इंटीग्रेशन वाली पहली एंड्राइड वॉच है। इसे 50 प्रतिशत चार्ज होने में 30 मिनट का समय लगेगा, वहीं 80 मिनट में यह फुल चार्ज हो जाएगी।
इन फोन्स में वीडियो के लिए 'Cinematic Blur Video' नाम का फीचर मिलेगा, जो वीडियो के बैकग्राउंड को ब्लर करने का काम करेगा और वीडियो की मुख्य चीज पर शार्प फोकस देगा। इससे बेहतर वीडियो रिकॉर्ड होगी।
पिक्सल सीरीज में एक खास कैमरा फीचर मिलेगा। पुरानी तस्वीरों के लिए पिक्सल स्मार्टफोन्स में 'Photo unblur' नाम का फीचर दिया गया है, जो पुरानी तस्वीरों की ब्लरनेस को कम करके बेहतर क्वालिटी की तस्वीर बनाएगा।
पिक्सेल टेबलेट को स्पीकर डॉक के साथ लाया गया है। यह इसे एक स्मार्ट डिस्प्ले में बदल देगा। मतलब इस टैबलेट का इस्तेमाल एक स्पीकर की तरह भी किया जा सकेगा। इस टैबलेट में पिक्सल 7 सीरीज वाला कंपनी का लेटेस्ट नेक्स्ट जेनरेशन टेंसर G2 चिपसेट मिल मिलेगा। यह टेबलेट अगले साल खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
गूगल पिक्सल 7 को स्नो, ओब्सीडियन और लेमनग्रास कलर में पेश किया गया है, वहीं पिक्सल 7 प्रो हेजल, ओब्सीडियन और स्नो कलर ऑप्शन में मिलेगा।
यह पिक्सेल इवेंट समाप्त हो गया है, लेकिन हमारे पास लॉन्च के बारे में और बहुत जानकारी है जो आपको जाननी चाहिए। इसलिए जुड़े रहिये।
गूगल ने पिक्सल टैबलेट की भी घोषणा की है। हालांकि, यह 2023 में आएगा। इस डिवाइस की बॉडी एल्यूमीनियम की होगी। इसमें एक ही कैमरा मिलेगा। यह डिवाइस वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
गूगल के ये लेटेस्ट पिक्सल 7 और 7 प्रो बिल्ट-इन VPN के साथ लॉन्च किए गए हैं। मतलब आपको अपनी ब्राउजिंग और ऑनलाइन गतिविधि को निजी रखने के लिए अलग से VPN की जरुरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, यह देखना होगा कि इससे गूगल खुद कितनी जानकारी प्राप्त करेगा।
भारत में पिक्सल 7 की कीमत 59,999 रुपये और पिक्सल 7 प्रो की कीमत 84,999 रुपये है। दोनों डिवाइस 13 अक्टूबर से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। दोनों फोन के लिए कुछ सीमित समय के लिए लॉन्च ऑफर भी हैं। इसमें पिक्सल 7 की खरीदारी पर 6,000 रुपये का कैशबैक और पिक्सल 7 प्रो की खरीदारी पर 8,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। फ्लिपकार्ट से खरीदने पर आपको अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।
पिक्सल 7 सीरीज में वॉयस असिस्टेंट दिया जा रहा है। जब आप टाइप करेंगे तो यह अपने आप इमोजी सजेस्ट करेगा। पिक्सल 7 की सबसे खास बात यह है कि यह ऑडियो मैसेज को उसी टाइम ट्रांसक्रिप्ट कर देगा।
गूगल पिक्सल 7 प्रो मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की QHD+ (1440x3120 पिक्सल) LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
पिक्सल 7 में 6.3 इंच की फुल HD+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
गूगल पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो के टॉप सेंटर में पंच होल कट-आउट और इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में पीछे की तरफ एक चौड़े वाइजर के साथ डुअल-टोन डिजाइन दी गई है।
गूगल ने मेड बाय गूगल इवेंट के दौरान अपनी पिक्सल 7 सीरीज को भारत समेत कई देशों में लॉन्च कर दिया है।