Page Loader
गूगल ने भारत में लॉन्च किया AI मोड सर्च फीचर, जानिए कैसे करता है यह काम
गूगल ने भारत में लॉन्च किया AI मोड सर्च फीचर (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल ने भारत में लॉन्च किया AI मोड सर्च फीचर, जानिए कैसे करता है यह काम

Jul 08, 2025
02:09 pm

क्या है खबर?

गूगल ने अब भारत में सभी यूजर्स के लिए अपना नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर 'AI मोड' शुरू कर दिया है। यह सुविधा पहले केवल अमेरिका में उपलब्ध थी। यह AI आधारित खोज अनुभव यूजर्स को लंबी और जटिल जानकारियां आसान तरीके से ढूंढने में मदद करता है। इसका मकसद ChatGPT और परप्लेक्सिटी जैसे AI टूल्स को टक्कर देना है। यह फीचर मोबाइल और वेब दोनों प्लेटफॉर्म पर जल्द ही सभी यूजर्स के लिए पूरी तरह उपलब्ध होगा।

काम

कैसे काम करता है गूगल का AI मोड फीचर?

गूगल का AI मोड यूजर द्वारा पूछे गए सवालों को छोटे-छोटे भागों में तोड़ता है और उन्हें कई सोर्स से एक साथ ढूंढता है। फिर इन जानकारियों को मिलाकर एक आसान और समझने योग्य जवाब बनाता है। यह प्रक्रिया जेमिनी 2.5 मॉडल से चलती है। यूजर इसमें बोलकर, टाइप करके या तस्वीर लेकर भी सवाल पूछ सकते हैं। यह टेक्स्ट, तस्वीर और वॉयस को मिलाकर काम करता है और उससे जुड़ी जानकारी दिखाता है।

सुविधाएं 

AI सर्च से जुड़ेंगी और नई सुविधाएं 

गूगल इस AI मोड में और भी कई नई सुविधाएं जोड़ने की तैयारी में है। कंपनी डीप सर्च, शॉपिंग अनुभव, इवेंट बुकिंग और लाइव सर्च जैसी क्षमताएं शामिल करेगी। यूजर कैमरे की मदद से किसी चीज के बारे में तुरंत जानकारी पा सकेंगे। इसके साथ ही, जीमेल जैसे ऐप्स से जुड़ने पर उन्हें ज्यादा पर्सनल सुझाव मिल सकेंगे। इस फीचर से यूजर तेज और इंटरैक्टिव सर्च का लाभ उठा सकेंगे।