Page Loader
कर्नाटक: शिमोगा में भूत-प्रेत भगाने के लिए महिला को कई घंटे तक पीटा गया, मौत
कर्नाटक में महिला की भूत भगाने के नाम पर हत्या की गई

कर्नाटक: शिमोगा में भूत-प्रेत भगाने के लिए महिला को कई घंटे तक पीटा गया, मौत

लेखन गजेंद्र
Jul 08, 2025
01:57 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक के शिमोगा जिले में एक 55 वर्षीय महिला की भूत-प्रेत भगाने के नाम पर हत्या कर दी गई। घटना भद्रावती तालुक के जम्बरघट्टा गांव की है। पीड़ित महिला गीताम्मा है। उनका बेटा संजय उनके ऊपर से भूत-प्रेत उतारने के लिए उनको महिला ओझा के पास ले गया था। ओझा ने बाधा भगाने के नाम पर महिला की कई घंटे की पिटाई की, जिससे महिला ने मौके पर दम तोड़ दिया।

घटना

क्या है मामला?

पुलिस ने बताया कि संजय को गीताम्मा के ऊपर भूत का साया लगता था, इसिले वह आशा नाम की महिला के पास अपनी मां को ले गया। आशा अलौकिक शक्तियां होने और भूत से मुक्ति दिलाने का दावा करती है। उसने संजय को भूत से मुक्ति दिलाने के लिए एक अनुष्ठान करने को कहा था। आशा ने भूत भगाने के लिए कथित तौर पर गीताम्मा को लगभग 6 घंटे तक पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई।

जांच

बेटे, आशा और उसके पति को गिरफ्तार किया गया

पुलिस ने बताया कि आशा गांव में भूत भगाने के लिए काफी प्रचलित थी। सूचना के बाद गीताम्मा के बेटे संजय, आशा और उसके पति संतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक महिला दूसरी महिला को रात के अंधेरे में झड़ी से पीटते दिख रही है। पुलिस का कहना है कि हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो आया सामने