साल 2020 में इंस्टाग्राम पर आए ढेरों नए फीचर्स, ये हैं टॉप-5
फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर साल 2020 में कई बदलाव किए गए हैं। फेसबुक फैमिली के इस ऐप में फेसबुक मेसेंजर और मैसेंजर रूम्स का इंटीग्रेशन किया गया है। शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म टिक-टॉक को टक्कर देने के लिए लाया गया इंस्टाग्राम का रील्स फीचर भी हिट रहा है। अगर आप इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं तो नए फीचर्स में से कई आपने जरूर आजमाए होंगे। आइए देखते हैं कि किन फीचर्स ने टॉप-5 में जगह बनाई है।
इंस्टाग्राम रील्स
साल 2020 शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप टिक-टॉक के लिए अच्छा नहीं रहा और भारत समेत कई देशों में उसे बैन का सामना करना पड़ा। इस दौरान इंस्टाग्राम ने यूजर्स को इसका विकल्प देते हुए 'इंस्टाग्राम रील्स' फीचर रोलआउट किया। ऐप में मिलने वाले नए फीचर से यूजर्स छोटे-छोटे फनी वीडियो बना सकते हैं और शेयर सकते हैं। रील्स टैब में जाकर कोई भी इन फनी और क्रिएटिव वीडियोज वीडियोज को देख सकता है और उनपर प्रतिक्रिया दे सकता है।
वैनिश मोड
इंस्टाग्राम पर इस साल आए फीचर्स में से वैनिश मोड काफी काम का है। टेलीग्राम ऐप पर मिलने वाले डिसअपियरिंग मेसेजेस की तरह ही इसमें भेजा गया मेसेज पढ़े जाने के बाद आपके चैट बंद करते ही गायब हो जाता है। इसे ऑन करने के लिए इंस्टाग्राम चैट विंडो ओपन करने के बाद स्वाइप अप कर दें और आप वैनिश मोड में पहुंच जाएंगे। प्राइवेट चैटिंग के लिए यह फीचर काम का है क्योंकि इसमें मेसेज लीक होने का डर नहीं होता।
इंस्टाग्राम बैजेस (Instagram Badges)
अपने फेवरेट क्रिएटर को सपोर्ट करने का नया तरीका इंस्टाग्राम बैजेस है। लाइव वीडियो के दौरान पॉप्युलर क्रिएटर्स बैजेस खरीदने का विकल्प वीडियो देखने वाले यूजर्स को दे सकते हैं। एक तय रकम पर इंस्टाग्राम बैज खरीदने वाले यूजर्स के नाम के सामने कॉमेंट बॉक्स में बैज नजर आता है। इंस्टाग्राम पर वर्चुअल टिप देकर क्रिएटर को सपोर्ट करने का यह नया तरीका है और काफी पसंद किया जा रहा है।
शॉपिंग
ऐप पर ढेरों ऐसे यूजर्स हैं जो क्रिएटर्स जैसे कपड़े, चश्मे और घड़ियां तक खरीदना चाहते हैं। इन यूजर्स के लिए ऐप में ही शॉपिंग का फीचर साल 2020 में शामिल किया गया है। किसी भी ब्रैंड स्पॉन्सर्ड पोस्ट में दिए गए शॉपिंग बटन पर टैप करके आप तस्वीर या वीडियो में दिख रहा प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। इंस्टाग्राम अपने ऐप पर शॉपिंग टैब फीचर भी टेस्ट कर रही है, जिसे बाद में रोलआउट किया जा सकता है।
डेटा सेवर
फोटो शेयरिंग ऐप देर तक इस्तेमाल करते रहने से सारा डेटा खत्म हो जाए, ऐसा कोई नहीं चाहेगा। फिलहाल केवल एंड्रॉयड यूजर्स को मिल रहे नए फीचर की मदद से वे अपना मोबाइल डेटा बचा सकते हैं। सेल्युलर डेटा सेटिंग्स में मिल रहे डेटा सेवर को ऑन करने पर उनके मोबाइल डेटा की मदद से हाई-रेजॉल्यूशन मीडिया लोड नहीं होता, जिससे कम डेटा इस्तेमाल होता है। वहीं, वाई-फाई से कनेक्ट होने पर ऐप हाई-रेजॉल्यूशन में मीडिया लोड करती है।