गूगल सर्च में आने के लिए ऐसे बनाएं वर्चुअल विजिटिंग कार्ड, लिंक करें सोशल मीडिया अकाउंट्स
क्या है खबर?
गूगल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां से सब कुछ पता कर सकते हैं।
बस एक टैप में गूगल बाबा आपको आपके सभी सवालों का जबाव दे देता है। अगर आपको किसी व्यक्ति के बारे में पता करना है तो आप उसका नाम गूगल पर डालकर सर्च करते हैं। हालांकि, कुछ लोगों का नाम गूगल सर्च में नहीं आता है।
अगर आप चाहते हैं कि आपका नाम गूगल सर्च में आए तो आप वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बना सकते हैं।
पीपल कार्ड
पीपल कार्ड दिया गया नाम
आपको बता दें कि हाल ही में गूगल ने सर्च रिजल्ट में वर्चुअल विजिटिंग कार्ड का फीचर ऐड किया है।
इसे पीपल कार्ड (People Card) का नाम दिया गया है। यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो उन्य लोगों तक अपने काम को पहुंचाना चाहते हैं।
अभी यह सिर्फ मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही अभी इसे केवल अंग्रेजी भाषा में ही बनाया जा सकता है।
तरीका
भरना होगा फॉर्म
वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल क्रोम के सर्च बार में जाकर ऐड मी टू सर्च डालकर सर्च करना होगा।
इसके बाद आपको गेट स्टार्टेड के लिए दिए जा रहे ऑप्शन पर टैप करना होगा। अब अपनी जीमेल आईडी से लॉग इन करना होगा।
ऐसा करने पर आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उस विंडो में आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
जानकारी
भरनी होगी ये जानकारियां
फॉर्म में कई सारी जानकारियां जैसे आप कहां काम करते हैं, क्या काम करते हैं और आपने कहां तक पढ़ाई की है आदि जानकारियां भरने को कहा जाएगा।
ध्यान रखें कि आप मांगे जा रहे उन विवरणों को ही भरें, जिन्हें पब्लिक करना चाहते हैं।
आप उसमें अपनी जो जानकारी भरेंगे, वो वर्चुअल विजिटिंग कार्ड में दिखाई देंगी। इसलिए इस बात का ध्यान रखते हुए सावधानी से सभी जानकारियां भरें।
पीपल कार्ड
लिंक कर सकते हैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स
सभी जानकारियां भरने के बाद आपको प्रिव्यू पर टैप करना होगा। इससे आपको पता चल जाएगा कि वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बनने के बाद कैसा दिखाई देगा। फिर सेव पर टैप करें।
अब प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद लोग आपको गूगल पर सर्च कर पाएंगे।
अपने वर्चुअल विजिटिंग कार्ड को और भी अच्छा बनाने के लिए लोग उसमें अपनी प्रोफाइल फोटो, इमेल आईडी डाल सकते हैं।
इसके साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को लिंक भी कर सकते हैं।