गूगल I/0 कॉन्फ्रेंस 2024 इस महीने होगा आयोजित, हो सकती हैं ये घोषणाएं
टेक दिग्गज कंपनी गूगल 14 मई को अपने I/0 डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2024 को आयोजित करने वाली है। इस इवेंट में कंपनी नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स, एंड्रॉयड 15, वियर OS, एंड्रॉयड ऑटो समेत कई अन्य चीजों को लेकर बड़ी घोषणाएं कर सकती है। कंपनी का आगामी इवेंट मुख्य तौर पर सॉफ्टवेयर पर केंद्रित होगा और हार्डवेयर लॉन्च करने के लिए कंपनी इस साल अक्टूबर में एक और लॉन्च इवेंट आयोजित करेगी।
एंड्रॉयड 15 में मिल सकते हैं ये फीचर्स
गूगल ने हाल ही में एंड्रॉयड 15 का पब्लिक बीटा रोल आउट किया है। एंड्रॉयड 15 में यूजर्स को कॉन्टैक्टलेस पेमेंट, सैटेलाइट कनेक्टिविटी, मल्टी लैंग्वेज रिकॉग्निशन और वॉल्यूम स्टेबिलिटी समेत कई अन्य फीचर्स मिलेंगे। सैटेलाइट मैसेजिंग उन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी होगा जो अक्सर ऐसे क्षेत्र में जाते हैं, जहां सेल्यूलर नेटवर्क उपलब्ध नहीं होता है। इसमें ऐप फाइल्स के लिए क्रिप्टोग्राफिक सुरक्षा फीचर मिलेगा, जो डेवलपर्स को ऐप फाइल्स को सुरक्षित रखने में मदद करेगा।
AI को लेकर घोषणाएं
इस इवेंट में कंपनी AI फीचर्स को लेकर कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है। माना जा रहा की कंपनी अपने AI असिस्टेंट जेमिनी AI को पूरी तरह से बदल सकती है। इसके अतिरिक्त, गूगल अपने पिक्सल डिवाइस के लिए पिक्सी नामक एक AI असिस्टेंट पर कुछ समय से कम कर रही है, जिसे पिक्सल 9 में डेब्यू किया जा सकता है। पिक्सी AI असिस्टेंट को लेकर भी कंपनी की तरफ से इस इवेंट में कुछ जानकारी दी जा सकती है।
अन्य घोषणाएं
गूगल की क्वांटम कंप्यूटिंग टीम इस इवेंट में इस क्षेत्र के भविष्य और कल्पना को लेकर बात रख सकती है। कंपनी एंड्रॉयड ऑटो पैनल में भी कुछ बदलाव करेगी, जिससे यूजर्स को मल्टी डिस्प्ले और कास्टिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। वियर OS यूजर्स के लिए भी कंपनी कुछ नए फीचर्स की घोषणा कर सकती है। इसके साथ ही गूगल टीवी और एंड्रॉयड टीवी में भी कुछ बदलाव होने की उम्मीद है।