एंड्रॉयड 15 का पहला पब्लिक बीटा जारी, इन स्मार्टफोन्स में हो सकता है डाउनलोड
टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 15 का पहला पब्लिक बीटा रोल ऑउट करना शुरू कर दिया है, जिसे यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं। पहला पब्लिक बीटा रोल आउट करने से पहले कंपनी ने एंड्रॉयड 15 का 2 डेवलपर प्रीव्यू भी रोल आउट किया था। इसमें ऐप आर्काइविंग और अनआर्काइविंग के लिए OS-स्तर का समर्थन है ताकि थर्ड-पार्टी ऐप स्टोर इस सुविधा का लाभ उठा सकें।
इन स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है एंड्रॉयड 15 का पब्लिक बीटा
एंड्रॉयड 15 का पब्लिक बीटा वर्तमान में सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है और केवल कुछ पिक्सल स्मार्टफोन यूजर्स ही इसे इंस्टॉल कर सकते हैं। जिन स्मार्टफोंस के लिए पब्लिक बीटा उपलब्ध है, उनमें पिक्सल 6, पिक्सल 6 प्रो, पिक्सल 6a, पिक्सल 7, पिक्सल 7 प्रो, पिक्सल 7a, पिक्सल टैबलेट, पिक्सल फोल्ड, पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो शामिल हैं। यह अभी शुरुआती अपडेट है और जल्द ही कंपनी इसका दूसरा बीटा रोल आउट करेगी।
एंड्रॉयड 15 में मिल सकते हैं ये फीचर्स
एंड्रॉयड 15 में यूजर्स को कॉन्टैक्टलेस पेमेंट, सैटेलाइट कनेक्टिविटी, मल्टी लैंग्वेज रिकॉग्निशन और वॉल्यूम स्टेबिलिटी समेत कई अन्य फीचर्स मिलेंगे। सैटेलाइट मैसेजिंग उन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी होगा जो अक्सर ऐसे क्षेत्र में जाते हैं, जहां सेल्यूलर नेटवर्क उपलब्ध नहीं होता है। इसमें ऐप फाइल्स के लिए क्रिप्टोग्राफिक सुरक्षा फीचर मिलेगा, जो डेवलपर्स को अपनी ऐप फाइल्स को क्रिप्टोग्राफिक रूप से सुरक्षित रखने में सक्षम बनाता है। कैमरा के लिए भी इसमें फीचर्स मिलेंगे।