Page Loader
आपकी इंटरनेट ऐक्टिविटी पर फेसबुक की नजर, यह है रोकने का तरीका

आपकी इंटरनेट ऐक्टिविटी पर फेसबुक की नजर, यह है रोकने का तरीका

Jan 31, 2021
11:16 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक का इतिहास यूजर्स डाटा को लेकर अच्छा नहीं रहा है और एकबार फिर व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर यह चर्चा में है। फेसबुक यूजर्स का पर्सनल डाटा उन्हें बेहतर एक्सपीरियंस देने का वादा करते हुए ऐक्सेस और इस्तेमाल करती है। इसकी मदद से यूजर्स को पर्सनलाइज्ड ऐड्स दिखाए जाते हैं। हालांकि, फेसबुक की सेटिंग्स में जाकर कुछ परमिशंस मे बदलाव किया जा सकता है, जिससे फेसबुक आपकी इंटरनेट ऐक्टिविटी को ट्रैक ना करे।

परमिशंस

ऐप को दें केवल जरूरी परमिशंस

सोशल मीडिया ऐप इंस्टॉल होने के बाद यूजर्स से कई परमिशंस लेती है और कई परमिशंस दिए बिना भी फेसबुक इस्तेमाल किया जा सकता है। आप फोन की सेटिंग्स में जाकर ऐप को दी गईं परमिशंस को मैनेज कर सकते हैं और इनमें बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए फोन सेटिंग्स में ऐपल एंड नोटिफिकेशंस सेक्शन में जाना होगा। यहां फेसबुक को चुनने के बाद परमिशंस पर टैप करना होगा। इसके बाद जरूरत पड़ने पर ऐप आपसे दोबारा परमिशन मांगेगी।

ऑफ-फेसबुक ऐक्टिविटी

डिसेबल कर दें ऑफ-फेसबुक ऐक्टिविटी

फेसबुक सिर्फ अपनी ऐप पर ही नहीं बल्कि दूसरी ऐप्स और वेबसाइट्स पर भी यूजर्स की ऐक्टिविटी को ट्रैक करती है। अगर आप नहीं चाहते कि फेसबुक इंटरनेट पर आपकी ऐक्टिविटी ट्रैक करे तो 'ऑफ-फेसबुक ऐक्टिविटी' को डिसेबल करने की सलाह दी जाती है। हालांकि इसके बावजूद भी कुछ थर्ड-पार्टी ऐप्स और वेबसाइट्स आपका डाटा फेसबुक के साथ शेयर करेंगी क्योंकि वे यूजेस ट्रैक करने के लिए फेसबुक के टूल इस्तेमाल करती हैं।

सफाई

ट्रैकिंग पर क्या कहती है फेसबुक?

फेसबुक का दावा है कि यह किसी थर्ड-पार्टी ऐप या साइट से यूजर्स का हेल्थ और फाइनेंशियल डाटा शेयर करने को नहीं कहती। कंपनी ने कहा, "जो बिजनेस और ऑर्गनाइजेशंस हमारे टूल्स इस्तेमाल करते हैं, हमें उनसे ऐक्टिविटी की जानकारी मिलती है। इसकी मदद से वे अपनी वेबसाइट, ऐप या ऐड्स की परफॉर्मेंस समझ सकते हैं। हम यूजर्स की ऐक्टिविटी उन्हें पसंद और जरूरत के हिसाब से ऐड दिखाने के लिए ट्रैक करते हैं।"

तरीका

ऐसे रोकें फेसबुक की इंटरनेट ट्रैकिंग

फोन में फेसबुक ऐप ओपेन करें और टॉप राइट में दिख रहे हैमबर्गर आइकन पर टैप करें। यहां सेटिंग्स एंड प्राइवेसी में जाने के बाद 'ऑफ-फेसबुक ऐक्टिविटी' विकल्प चुनें। यहां 'क्लियर हिस्ट्री' पर टैप करने के बाद आपका मौजूदा ट्रैकिंग डाटा डिलीट हो जाएगा। इसके बाद 'मोर ऑप्शंस' विकल्प पर टैप करें। अब 'मैनेज फ्यूचर ऐक्टिविटी' पर टैप करने के बाद 'फ्यूचर ऑफ-फेसबुक ऐक्टिविटी' टॉगल ऑफ कर दें। ध्यान रहे, इसके बाद आपको ऐप पर पर्सनलाइज्ड ऐड्स नहीं दिखेंगे।