फेसबुक पर नहीं दिखाना चाहते इंस्टाग्राम के पोस्ट तो दोनों अकाउंट्स को ऐसे करें डिस्कनेक्ट
सोशल मीडिया का अधिक उपयोग करने वाले इंस्टाग्राम और फेसबुक को लिंक कर लेते हैं। इसके जरिये उनके एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट तक पहुंचा जा सकता है। साथ ही इंस्टाग्राम के पोस्ट फेसबुक पर देखे जा सकते हैं। हालांकि, हर यूजर्स नहीं चाहता कि फेसबुक से जुड़े लोग उसके इंस्टाग्राम या इंस्टाग्राम से जुड़े लोग उसके फेसबुक अकाउंट तक पहुंचे। अगर आप भी उनमें से हैं तो इन दोनों अकाउंट्स को डिस्कनेक्ट कर सकते हैं।
ऐसे करें डिस्कनेक्ट
इंस्टाग्राम से फेसबुक को डिस्कनेक्ट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में ऐप को ओपन कर सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद लिंक्ड अकाउंट्स पर टैप करना होगा। अब फेसबुक के ऑप्शन पर जाकर अनलॉक अकाउंट को सिलेक्ट कर लें। ऐसा करने के बाद अब इंस्टाग्राम पर करने वाले पोस्ट और स्टोरीज आपके फेसबुक अकाउंट पर नहीं दिखाई देगी। आपको फेसबुक पर जाकर अलग से पोस्ट करना होगा।
फेसबुक से डिलीट करें इंस्टाग्राम पोस्ट
यदि दोनों अकाउंट्स को डिस्कनेक्ट करने से भी फेसबुक से इंस्टाग्राम के पोस्ट डिलीट नहीं हुए हैं तो आपको इसके लिए सेटिंग में जाकर कुछ बदलाव करने होंगे। उन्हें डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले फेसबुक ऐप ओपन कर सेटिंग में जाना होगा। अगर वहां इंस्टाग्राम का ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा हो तो 'सी मोर' पर टैप करें। अब स्क्रीन पर सामने एक पॉप अप विंडो खुलकर आएगी। यहां 'रिमूव' पर टैप कर दें।
फेसबुक से इंस्टाग्राम यूजर्स को कर सकते हैं मैसेज
कुछ दिनों पहले फेसबुक ने इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मैसेज फीचर को फेसबुक मैसेंजर से मर्ज कर दिया है। इसके जरिए अब फेसबुक मैसेंजर यूजर्स इंस्टाग्राम यूजर्स को और इंस्टाग्राम यूजर्स मैसेंजर यूजर्स को मैसेज भेज सकते हैं। इससे यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम को एक साथ आसानी से मैनेज कर सकते हैं। हालांकि, दोनों के यूजर्स को इसका ऑप्शन भी मिल रहा है कि वे दूसरे प्लेटफॉर्म से कोई मैसेज या कॉल लेना चाहते हैं या नहीं।
दोनों का हिंदी भाषा में कर सकते हैं इस्तेमाल
लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इंस्टाग्राम और फेसबुक का हिंदी भाषा में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंग्रेजी के अलावा फेसबुक पर हिंदी, स्पेनिश, जर्मन, फ्रेंच, अरबी और पुर्तगाली भाषाओं कों सपोर्ट करती है। यूजर्स अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी भाषा को सिलेक्ट कर सकते हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हिंदी भाषा को सिलेक्ट करने का तरीका जानने के लिए यहां टैप करें।