इन गलतियों से ब्लॉक हो सकता है आपका फेसबुक अकाउंट, रहें सावधान
क्या है खबर?
आजकल फेसबुक का उपयोग ज्यादा से ज्यादा लोग कर रहे हैं। दोस्तों से बातें करने से लेकर देश-दुनिया की खबरों तक, सारी चीजों के लिए ज्यादातर लोग फेसबुक का उपयोग करते हैं।
हालांकि, उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं होती है कि उनकी एक छोटी सी गलती उनके अकाउंट को ब्लॉक कर सकती है।
इस बात का ध्यान में रखकर यूजर्स की सुविधा के लिए यहां कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं, जिनको करने से बचना चाहिए।
#1
हिंसा भड़काना
फेसबुक पर कोई भी यूजर किसी व्यक्ति, स्थान और समुह के खिलाफ हिंसा भड़काने वाले पोस्ट नहीं कर सकता है।
अगर फेसबुक के माध्यम से यूजर किसी भी व्यक्ति को धमकी भी देता है तब भी उसका अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है।
इसके अलावा किसी प्रकार के हथियार खरीदने और बेचने से संबंधित पोस्ट करने वालों का अकाउंट भी ब्लॉक हो सकता है।
साथ ही फेसबुक पर पोस्ट कर कोई भी पैसे आदि नहीं मांग सकता है।
#2
आतंकी गतिविधि
फेसबुक पर किसी आतंकवादी गतिविधि में शामिल होना या फिर नफरत फैलाने से भी अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है।
इसके अलावा सामूहिक हत्याएं और मानव तस्करी से संबंधित पोस्ट करने वाले पेज और अकाउंट के खिलाफ शिकायत दर्ज होने पर वह ब्लॉक हो जाता है।
साथ ही अंतर्राष्ट्रीय संगठन आदि को डराने के लिए हिंसक गतिविधियों में शामिल होने वाले गैर सरकारी संगठन को भी ब्लॉक कर दिया जाता है।
#3
प्रतिबंधित सामानों की बिक्री करना
अगर कोई निर्माता और रिटेलर अपने फेसबुक अकाउंट से गैर चिकित्सीय दवाईयों, फार्मास्यूटिकल दवाईयों और गांजे को खरीदते या बेचते हैं तो उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा। क्योंकि फेसबुक के जरिये ऐसी चीजों को बेचने, खरीदने और उनका व्यापार करने पर बैन है।
दवाईयों के अलावा गोला-बारुद और बंदूकों आदि की खरीदारी और आदान-प्रदान पर भी बैन है। ऐसा करने वालों का भी फेसबुक अकाउंट ब्लॉक हो जाता है।
#4
अपराध का प्रचार-प्रसार करना
चोरी और धोखाधड़ी को प्रोत्साहित करने और उसका प्रचार-प्रसार करने वाले अकाउंट को भी फेसबुक ब्लॉक कर देती है।
इतना ही नहीं गुंडागर्दी और संपत्ति को हानि पहुंचाने से संबंधित पोस्ट वाले अकाउंट्स को भी फेसबुक पर ब्लॉक कर दिया जाता है।
साथ ही जानवरों को नुकसान पहुंचाने वाले पोस्ट भी बैन हैं।
एक फेसबुक यूजर्स को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए नहीं तो उसका अकाउंट भी ब्लॉक हो सकता है।