
अब फेसबुक यूजर्स को मिलेगी इस खास फीचर की सुविधा, चल रही टेस्टिंग
क्या है खबर?
दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक फेसबुक अपने यूजर्स के लिए एक नई सुविधा लेकर आने वाली है।
आजकल की भागदौड़ भरी जिदंगी में लोगों के पास दूसरों के लिए समय नहीं है। यहां तक कि कई लोगों को इस बारे में भी जानकारी नहीं होती है कि उनका पड़ोसी कौन है।
इस दूरी को कम करने के लिए फेसबुक आने वाले समय में नेबरहुड्स नाम का फीचर लाने की तैयारी कर रही है।
टेस्टिंग
फीचर की हो रही टेस्टिंग
आने वाले इस नए फीचर की मदद से यूजर्स को उनके पड़ोसियों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
कंपनी फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।
इसके बारे में सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नवारा ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट कर जानकारी दी थी। इसमें एक स्क्रीनशॉट लगाया गया है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स अपना पता डालकर एक यूनिक प्रोफाइल बना सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
मैट नवारा द्वारा किया गया पोस्ट
Facebook is taking on NextDoor with a NEW ‘Neighborhoods’ feature! 🏘🏡
— Matt Navarra (@MattNavarra) October 20, 2020
h/t Leon Griggs / https://t.co/oHkIdU6nbC pic.twitter.com/OHYMW1ig9I
पुराने बदलाव
पिछले कुछ सालों में हुए कई बदलाव
फेसबुक अपने इस नए फीचर की टेस्टिंग कनाडा में कर रही है। इसके सफल होने के बाद इसे अन्य जगहों के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।
पिछले कुल सालों में फेसबुक ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए कई बदलाव किए हैं।
फेसबुक ने इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज और फेसबुक मैसेंजर का भी मर्ज कर दिया है। इसकी मदद से इंस्टाग्राम यूजर्स इंस्टाग्राम से ही फेसबुक मैसेंजर के यूजर्स को मैसेज कर सकते हैं।
नेक्स्टडोर
नेक्स्टडोर के यूजर्स के लिए उपलब्ध है यह फीचर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फेसबुक से पहले नेक्स्टडोर अपने यूजर्स को इस फीचर की सुविधा दे चुका है।
नेक्स्टडोर ने साल 2008 में ही यह फीचर लॉन्च कर दिया था।
इसकी मदद से लोग अपने पड़ोस में हो रही घटनाओं को भी पोस्ट कर सकते हैं, जिसमें क्राइम आदि घटनाएं शामिल हैं।
अब फेसबुक इस नए फीचर को लॉन्च कर नेक्स्टडोर को पीछे छोड़ने की तैयारी कर रही है।
अन्य फीचर
दुर्गा पूजा के लिए लॉन्च हुए नए फीचर्स
इसके अलावा दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए हाल ही में फेसबुक ने कई नए फीचर्स और कंटेंट प्रोग्रामिंग लॉन्च किए हैं।
कंपनी का मकसद इन फीचर्स की मदद से यूजर्स की र्वचुअल दुर्गा पूजा को मजेदार बनाना है।
जोड़े गए नए फीचर्स में AR फिल्टर्स, स्टीकर्स, रील्स, फेसबुक पोस्ट्स और दुर्गापूजा 2020, शुभोमहालया, एफदुर्गापूजा और IG दुर्गापूजा जैसे हैशटैग शामिल हैं।
इन नए फीचर्स की मदद से लोग घर बैठे पंडाल का आनंद उठा सकते हैं।