
एलन मस्क बसाएंगे अपना शहर, कर्मचारियों को सस्ते में मिलेंगे घर
क्या है खबर?
टेस्ला, स्पेस-X, स्टारलिंक, ट्विटर और बोरिंग जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क अब हजारों एकड़ इलाके में अपना शहर बनाने की योजना बना रहे हैं।
अरबपति मस्क टेक्सास में कोलोराडो नदी के किनारे अपना शहर बनाने पर काम कर रहे हैं। यहां मस्क की कंपनियों के कर्मचारी रह सकेंगे और यहां से नजदीक ही स्थित संयंत्रों में काम पर जा सकेंगे।
मस्क जहां शहर बसा रहे हैं, वह इलाका बोरिंग और स्पेस-X के निर्माणाधीन प्लांट के पास ही है।
स्नेलबुक
शहर का नाम होगा "स्नेलब्रुक"
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क के शहर की फेसबुक फोटो और परिचित लोगों के अनुसार यहां पूल और खुले खेल मैदान और जिम के साथ ही पहले से ही कुछ मॉड्यूलर घर बने हुए हैं। वहां के खंभों में लटके बोर्ड में 'स्नेलब्रुक, टेक्सास में स्वागत है' लिखा है।
इसमें इसकी स्थापना का वर्ष 2021 लिखा गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क की पूर्व प्रेमिका भी मस्क के शहर को लेकर चर्चा करती रही हैं।
सस्ता
कर्मचारियों को सस्ते दाम में घर उपलब्ध कराना चाहते हैं मस्क
मस्क की योजना अपने कर्मचारियों को सस्ते दाम में घर उपलब्ध कराने की है।
मस्क एक और 2े बेडरूम वाले घर को शुरुआत में लगभग 65,000 रुपये प्रति माह की कीमत में उपलब्ध कराना चाहते हैं।
इसका नियम भी है कि यदि कर्मचारी कंपनी छोड़ते हैं या उनकी छंटनी होती है तो उन्हें 30 दिन के भीतर घर खाली करना होगा।
रियल-एस्टेट कंपनी जिलो ग्रुप के मुताबिक, बैस्ट्रोप, टेक्सास में औसत किराया लगभग 1,80,000 रुपये प्रति माह है।
मस्क
शहर के पास ही बनेगा मस्क का निजी आवास
शहर बसाने की योजना से परिचित लोगों के हवाले से कहा गया है कि यहां मस्क के लिए एक निजी आवासीय परिसर बनाने की भी योजना है। हालांकि, यह परिसर बसाए जाने वाले शहर से थोड़ी दूरी पर होगा।
काउंटी के पर्यटन और आर्थिक निदेशक एडना लुईस के मुताबिक, काउंटी के छोटे आकार ने इसे मस्क की कंपनियों के लिए आकर्षक बना दिया। लुईस ने यह भी कहा कि यहां आवास की जरूरत है, लेकिन वो काफी जल्दी में हैं।
शहर
मस्क की योजना में उनके भाई ने भी की मदद
योजनाओं से परिचित लोगों के अनुसार, मस्क लंबे समय से एक शहर बनाने की तैयारी में हैं। कुछ साल पहले उनके भाई किंबल मस्क ने एक ऑफ-द-ग्रिड समुदाय बनाने के विचार में मस्क की मदद भी की।
मस्क कर्मचारियों के लिए किफायती आवास के समर्थक रहे हैं।
2018 में तत्कालीन अमेरिका की सरकार के साथ एक चर्चा के दौरान मस्क ने कंपनी के विशाल परिसर के साथ ही कर्मचारियों के लिए आवास बनाने के बारे में बात की थी।