इंस्टाग्राम रील्स को मिल सकता है ब्राउजर सपोर्ट, स्टोरीज फीचर में भी बदलाव
क्या है खबर?
भारत में टिक-टॉक बैन के बाद इंस्टाग्राम की ओर से लाया गया रील्स फीचर तेजी से लोकप्रिय हुआ।
रील्स फीचर फोटो शेयरिंग ऐप पर यूजर्स को शॉर्ट वीडियो बनाने का विकल्प देता है और कई तरह के फिल्टर्स या ऑडियो इसमें इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
हालांकि, रील्स फीचर यूजर्स को इंस्टाग्राम की iOS और एंड्रॉयड ऐप में ही मिल रहा है और वेबसाइट पर रील्स वीडियो नहीं दिखते।
बता दें, जल्द इंस्टा यह विकल्प यूजर्स को दे सकती है।
रिपोर्ट
डेस्कटॉप ब्राउजर पर दिखेंगी रील्स
फेसबुक फैमिली की ऐप इंस्टाग्राम जल्द यूजर्स को डेस्कटॉप ब्राउजर में भी रील्स वीडियोज देखने का विकल्प दे सकती है।
ड्रॉयडमेज की रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स को यह विकल्प एक डेडिकेटेड आइकन के तौर पर मिल सकता है।
इंस्टाग्राम की वेबसाइट पर मिलने वाला रील्स आइकन एंड्रॉयड और iOS ऐप्स में मिलने वाले आइकन जैसा ही होगा और एक्सप्लोर और नोटिफिकेशंस आइकन के बीच में दिखाई देगा।
इंतजार
अभी काम नहीं कर रहा है फीचर
डेस्कटॉप ब्राउजर में रील्स आइकन दिखना बेशक अच्छी बात है लेकिन फिलहाल यह फीचर फंक्शनल नहीं है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नया फीचर रिवर्स इंजीनियरिंग की मदद से देखने को मिला है लेकिन अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है।
इसे ऐक्सेस करने की कोशिश पर 'माफ करें, यह पेज उपलब्ध नहीं है।' लिखा नजर आता है।
यानी कि नया फीचर इस्तेमाल करने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
स्टोरीज
मोबाइल ऐप के स्टोरीज फीचर में भी बदलाव
डेस्कटॉप वर्जन के अलावा इंस्टाग्राम मोबाइल ऐप में स्टोरीज से जुड़ा एक बदलाव सामने आया है।
ऐप में सबसे ऊपर दिखने वाले स्टोरी क्यू के नीचे इंस्टाग्राम दिखा सकती है कि वह स्टोरी गायब होने में कितना वक्त बचा है।
अभी जहां स्टोरीज के नीचे यूजरनेम्स दिखते हैं, वहीं यूजर्स को टाइम भी दिखाया जाएगा।
हालांकि, यह फीचर रिवर्स इंजीनियरिंग के बाद बीटा वर्जन में दिखा है इसलिए मेन ऐप में इसका आना कन्फर्म नहीं है।
2FA
इंस्टाग्राम की मदद से व्हाट्सऐप लॉगिन
इसके अलावा इंस्टाग्राम जल्द अपने यूजर्स को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) से जुड़ा नया फीचर भी दे सकती है।
नए फीचर के साथ इंस्टाग्राम में लॉगिन करते वक्त यूजर्स व्हाट्सऐप मेसेंजर या फिर व्हाट्सऐप बिजनेस में ऑथेंटिकेशन कोड भेज पाएंगे।
अब तक यूजर्स को केवल उनके फोन नंबर पर यह कोड SMS के जरिए भेजने का विकल्प मिलता है।
व्हाट्सऐप की मदद से लॉगिन का विकल्प यूजर्स के लिए लॉगिन की प्रक्रिया आसान बना देगा।
ड्रॉप्स
स्टेबल अपडेट में मिला नया ड्रॉप्स फीचर
बीते दिनों नया ड्रॉप्स फीचर इंस्टाग्राम में इंट्रोड्यूस किया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स नए प्रोडक्ट्स की शॉपिंग कर सकते हैं।
इस फीचर की मदद से इंस्टाग्राम यूजर्स लेटेस्ट या लिमिटेड रिलीज प्रोडक्ट्स खरीद पाएंगे।
नई रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स को ड्रॉप्स में अपकमिंग प्रोडक्ट्स से जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी, हालांकि इसके लिए उन्हें साइन-अप करना होगा।
टेकक्रंच की रिपोर्ट में कहा गया है कि नया फीचर केवल अमेरिका में यूजर्स को मिल रहा है।