भारत में वनप्लस नॉर्ड 3 फोन के साथ कई डिवाइस लॉन्च करेगी कंपनी
वनप्लस जल्द ही भारत में वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा कंपनी नॉर्ड सीरीज के तहत वनप्लस नॉर्ड वॉच, वनप्लस नॉर्ड बैंड जैसे डिवाइस भी लॉन्च कर सकती है। वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन इस साल लॉन्च हुए वनप्लस नॉर्ड 2 का अपग्रेड वर्जन होगा, जिसे मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 चिपसेट द्वारा संचालित किया जा सकता है। बता दें, यह जानकारी टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने ट्वीट के जरिए दी है।
ये रहा टिप्स्टर मुकुल शर्मा का ट्वीट
वनप्लस नॉर्ड 3 में होगी 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले
पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले हो सकती है। वहीं डिजाइन की बात करें तो इस डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है और यह दिखने में स्लिम होगा। इसके अलावा यह स्मार्टफोन तीन सेंसर वाले रियर कैमरा यूनिट को सपोर्ट करेगा। माना जा रहा है कि यह फोन वनप्लस नॉर्ड 2 से ज्यादा अपग्रेड होगा।
वनप्लस नॉर्ड 3 में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप हो सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766 के साथ प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा कैमरा सेटअप में आठ मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा और दो मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है, जो सोनी कैमरा सेंसर के साथ पेश किया जा सकता है।
वनप्लस नॉर्ड 3 में होगा मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 चिपसेट का इस्तेमाल
वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 चिपसेट द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा। इसमें 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 150W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम सपोर्ट, 5G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, एक टाइप-C पोर्ट और एक 3.5mm का ऑडियो जैक शामिल होगा।
ये डिवाइस भी लॉन्च करेगी वनप्लस कंपनी
वनप्लस नॉर्ड 3 स्मार्टफोन के अलावा कंपनी वनप्लस नॉर्ड वॉच भी लॉन्च करेगी। लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस नॉर्ड वॉच पांच अलग-अलग मॉडल के साथ मार्केट में प्रवेश करेगी। इसके दो मॉडल आयताकार डिस्प्ले और तीन तीन मॉडल सर्कुलर डायल के साथ होंगे। लॉन्च लिस्ट में अगर डिवाइस वनप्लस नॉर्ड बैंड होगा। बैंड को लेकर किसी भी तरहब की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी ईयर बड्स भी लेकर आ सकती है।