फ्लिपकार्ट पर पोको X4 प्रो 5G की बिक्री शुरू, जानें भारत में इसकी कीमत
क्या है खबर?
अभी हाल में पोको ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन पोको X4 प्रो 5G लॉन्च किया था। जिसे अब ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है।
इस फोन में 6.67 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, एंड्रॉयड 11, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट, 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। इस फोन में 67W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
आइए जानें भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत क्या है।
डिस्प्ले
फोन में है 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले
पोको X4 प्रो 5G के स्पेसिफिकेशन की बाते करें तो यह स्मार्टफोन 6.67 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आया है, जिसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है।
यूज़र एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी देखने को मिलती है, जो 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
बता दें कि यह स्मार्टफोन तीन कलर ब्लैक, ब्लू और येलो ऑप्शन में पेश किया गया है।
कैमरा
फोन में है 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
पोको X4 प्रो 5G के कैमरे की बात करें तो ग्लोबल मार्केट में यह स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आया था, लेकिन भारतीय बाजार में यह स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आया है।
वहीं इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर हैं।
सेल्फी और वीडियो कॉल को बेहतर बनाने के लिए इस फोन में फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।
प्रोसेसर
फोन में है स्नैपड्रैगन 695 का प्रोसेसर
परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 का प्रोसेसर दिया गया है, जो 6GB, 8GB रैम के साथ भारतीय मार्केट में आया है।
इस फोन में 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे 1TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
यह फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिस पर MIUI 13 की स्कीन दी गई है।
फोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
कीमत
भारतीय बाजार में क्या है इस फोन की कीमत?
भारत में पोको X4 प्रो 5G की कीमत 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 18,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। इसके अलावा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है।
ग्लोबल मार्केट में इस फोन की कीमत EUR 229 (लगभग 19,200 रुपये) है।
भारत में इस फोन की बिक्री 5 अप्रैल, 2022 से फ्लिपकार्ट के माध्यम से हो रही है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
अगर आपके पास पोको X सीरीज का कोई स्मार्टफोन है तो इसके बदले आप 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। वही HDFC बैंक का डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।