ओप्पो K10 5G स्मार्टफोन की बिक्री शुरू, मिल रहे बढ़िया ऑफर
ओप्पो कंपनी ने हाल ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो K10 5G को लॉन्च किया था, जिसकी बिक्री शुरू हो गई है। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ-साथ 8GB रैम और कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं। फोन में 6.56 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है। बता दें, ओप्पो K10 का 4G वेरिएंट भारतीय बाजार में पहले से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।
ओप्पो K10 5G स्मार्टफोन की बिक्री शुरू
ओप्पो K10 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में सिंगल वेरिएंट 8GB रैम औऱ 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। फोन की कीमत 17,499 रुपये तय की गई थी। फोन की बिक्री ओप्पो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और फ्लिपकार्ट के जरिए शुरु हो चुकी है। इसके अलावा फोन देशभर के रिटेल स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- ओशन ब्लू और मिडनाइट ब्लैक शेड्स में उपलब्ध है।
ओप्पो K10 5G स्मार्टफोन पर मिल रही 1,500 रुपये की छूट
ओप्पो K10 5G स्मार्टफोन को खरीदने पर कंपनी बैंक ऑफर दे रही है। फ्लिपकर्ट या ओप्पो ई-स्टोर पर फोन खरीदने वाले ग्राहक तीन महीने तक नो कॉस्ट EMI का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक (SBI) डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और EMI लेनदेन पर 1,500 रुपये की फ्लैट छूट दी जा रही है। एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और कोटेक महिंद्रा बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड वाले यूजर भी फ्लैट छूट का लाभ ले सकते हैं।
ओप्पो K10 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
ओप्पो K10 5G में 6.56 इंच की HD+ (720x1600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89.8 प्रतिशत और ऑस्पेक्ट रेश्यो 20.1:9 है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 810 प्रोसेसर है, जिसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन में स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित कलरOS 12.1 पर काम करता है।
ओप्पो K10 5G में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
ओप्पो K10 5G स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शामिल है। इसके अलावा कैमरा सेटअप में दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में आठ मेगापिक्सल का कैमरा शामिल किया गया है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 5,000mah की बैटरी दी गई है, जिसे 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में ओप्पो की उपस्थिति तेजी से बढ़ रही है, ब्रांड के पास अब बाजार की हिस्सेदारी का लगभग 11 फीसदी हिस्सा है। टॉप पर शाओमी कंपनी है, जिसके पास बाजार की हिस्सेदारी का 23 फीसदी से ज्यादा का हिस्सा है।