
अब AI से बनेंगी खाने पीने की चीजें? कोका-कोला ने तैयार किया नया कोल्ड ड्रिंक
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अब खाने-पीने की चीजों में भी अपनी जगह बनाता जा रहा है। अब कंपनियां नया प्रोडक्ट पेश करने के लिए AI के जरिए स्वाद और फ्लेवर तैयार कर रही हैं।
कोका-कोला ने हाल ही में AI द्वारा तैयार किया गया एक नए स्वाद वाला प्रोडक्ट लॉन्च किया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इसे "भविष्य का सोडा" कह रही है। यह रेगुलर और चीनी रहित दोनों प्रकार से उपलब्ध है।
स्वाद
Y3000 है नए प्रोडक्ट का नाम
कोका-कोल के इस नए प्रोडक्ट को Y3000 नाम दिया गया है। यह नाम सुनने में सामान्य नाम के मुकाबले अलग-सा लगता रहा है।
इस नई ड्रिंक के स्वाद से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि वास्तव में इसका स्वाद कैसा है। हालांकि, परीक्षण करने वालों ने इसे रास्पबेरी जैसा बताया है।
Y3000 को एक लिमिटेड एडिशन फ्लेवर वाले प्रोडक्ट के रूप में बताया जा रहा है।
प्रक्रिया
AI की मदद से ऐसे हुआ Y3000 का निर्माण
कंपनी ने इस नए ड्रिंक को बनाने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी है। इसे बनाने के लिए शोधकर्ता सबसे पहले यह पता करना चाहते थे कि भविष्य का स्वाद कैसा होना चाहिए।
इसके लिए उन्होंने सबसे पहले उपभोक्ताओं से स्वाद की प्राथमिकताओं से जुड़ी जानकारी इक्कट्ठा की।
इसके बाद फ्लेवर तैयार करने के लिए एकत्र किए गए डाटा को एक AI सिस्टम में डाला गया। इससे एक नए सोडा का निर्माण हुआ।
कोक
कैन की डिजाइन भी AI ने बनाई
कोक ने कैन की डिजाइन भी AI के जरिए ही की है। Y3000 की कैन पर नियॉन-बैंगनी रंग का प्रभाव दिखता है, जो AI तस्वीर बनाने वाले प्लेटफॉर्म Dall-E या मिडजर्नी द्वारा बनाया गया हो सकता है।
कोका-कोला जल्द ही Y3000 थीम वाले कपड़े भी बनाएगी। इसके लिए कंपनी ने लग्जरी ब्रांड एंबुश से साझेदारी की भी घोषणा की है। ये कपड़े सीजन के अंत तक पेश किए जा सकते हैं।
वृद्धि
खाद्य और पेय पदार्थ बाजार में AI का इस्तेमाल बढ़ने की संभावना
विभिन्न रिपोर्टों के अनुसार, खाद्य और पेय पदार्थ बाजार में AI का उपयोग 46.6 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक विकास दर (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है।
बाजार का आकार वर्ष 2022 में 37,000 करोड़ से बढ़कर वर्ष 2023 में लगभग 54,000 करोड़ रुपये होने की संभावना है।
यह वृद्धि उपभोक्ताओं की बदलती प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए आपूर्ति प्रबंधन, गुणवत्ता नियंत्रण और उत्पाद के कस्टमाइजेशन जैसे क्षेत्रों में AI के बढ़ते उपयोग से प्रेरित है।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
कोका-कोला की शुरुआत 8 मई, 1886 को हुई थी। लगभग 137 वर्ष पुरानी यह कंपनी सॉफ्ट ड्रिंक, जूस, स्पोर्ट्स ड्रिंक और पानी सहित कई कैटेगरी के प्रोडक्ट बनाती है।
यह फैंटा, कोस्टा कॉफी, डाइट कोक, स्प्राइट, कोका-कोला जीरो शूगर, थम्सअप सहित लगभग 200 ब्रांड्स के तहत अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है।
विश्व के 200 से अधिक देशों में इसका कारोबार है।
वर्ष 2022 में इसकी कमाई 3 लाख करोड़ रुपये थी, जिसमें 1 लाख करोड़ रुपये शुद्ध मुनाफा था।