क्लबहाउस में आया नया म्यूजिक मोड फीचर, सुनने को मिलेगा हाई-क्वॉलिटी स्टीरियो साउंड
ऑडियो चैटिंग प्लेटफॉर्म क्लबहाउस के यूजर्स तेजी से बढ़े हैं और नए फीचर्स को इसका हिस्सा बनाया जा रहा है। अब क्लबहाउस ऐप में नया 'म्यूजिक मोड' शामिल किया है, जिसके साथ म्यूजीशियंस ऐप पर अपनी लाइव परफॉर्मेंस में बेस्ड साउंड शेयर कर पाएंगे। म्यूजिक मोड के साथ म्यूजीशियंस को स्पेशल टूल्स का एक सेट मिलेगा, जिससे वे साउंड क्वॉलिटी आउटपुट में बदलाव कर सकेंगे। क्लबहाउस ने हाल ही में स्पेशल ऑडियो फीचर को अपनी ऐप का हिस्सा बनाया है।
मिलेगा बेहतर स्टीरियो साउंड आउटपुट
नए म्यूजिक मोड फीचर के साथ म्यूजीशियंस को अपना म्यूजिक बाकी यूजर्स के साथ शेयर करने से पहले क्लबहाउस को ऑप्टिमाइज करने का विकल्प दिया जाएगा। कंपनी का कहना है कि इस तरह वे हाई-क्वॉलिटी और बेहतर स्टीरियो साउंड शेयर कर पाएंगे। अपनी परफॉर्मेंस के लिए आर्टिस्ट्स को प्रोफेशनल ऑडियो एक्विपमेंट्स इस्तेमाल करने का विकल्प मिल जाएगा और वे एक्सटर्नल USB माइक्रोफोन्स से लेकर मिक्सिंग बोर्ड्स तक इस्तेमाल कर पाएंगे।
ऐसे इस्तेमाल कर सकेंगे म्यूजिक मोड फीचर
क्लबहाउस ऐप में म्यूजिक मोड इनेबल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले रूम क्रिएट करना होगा। इसके बाद तीन डॉट्स पर टैप कर ऑडियो क्वॉलिटी विकल्प चुनना होगा। यहां म्यूजिक का ऑप्शन सेलेक्ट करने पर उन्हें स्क्रीन पर म्यूजिक मोड फीचर के सभी स्पेशल टूल्स दिख जाएंगे। अपनी जरूरत और म्यूजिक एक्विपमेंट्स के हिसाब से इन टूल्स का इस्तेमाल कर ऑडियो आउटपुट और क्वॉलिटी में बदलाव किए जा सकेंगे।
इंप्रूव्ड सर्च बार लेकर आई कंपनी
म्यूजिक मोड फीचर के अलावा क्लबहाउस ऐप में नई इंप्रूव्ड सर्च बार भी रोलआउट की जा रही है। स्क्रीन के टॉप पर दिखने वाली इस सर्च बार के साथ यूजर्स के लिए अपने दोस्तों से लेकर पब्लिक रूम्स तक ऐक्सेस करना आसान हो जाएगा। यह सर्च बार क्लबहाउस हॉलवे में स्क्रॉल करने पर दिख जाएगी और यूजर्स अपने दोस्तों को इसी सर्च ऑप्शन से ही 'वेव' कर पाएंगे। ऐप में स्पेशल ऑडियो फीचर का रोलआउट भी किया जा रहा है।
स्पेशल ऑडियो के साथ बेहतर होगा अनुभव
वेव और बैकचैनल जैसे फीचर्स के अलावा क्लबहाउस ऐप में स्पेशल ऑडियो फीचर भी यूजर्स को मिल रहा है। स्पेशल ऑडियो फीचर के साथ यूजर्स को आवाजें सुनकर ऐसा लगेगा कि वे अलग-अलग दिशाओं से आ रही हैं, इस तरह आमने-सामने बैठकर बातें करने जैसा फील आएगा। कंपनी ने कहा है कि इस फीचर के साथ क्लबहाउस में ऑडियो चैटिंग के दौरान यूजर्स को सराउंड साउंड और स्पेशल पोजीशनिंग हेडफोन्स की मदद से महसूस होगी।
क्लबहाउस रूम्स रिकॉर्ड करने का विकल्प
बहुत जल्द क्लबहाउस 'लाइव रूम्स से जुड़ा नया अनुभव' अपने यूजर्स को देने वाली है और इससे जुड़ी रिपोर्ट्स सामने आई हैं। क्रिएटर्स को मिलने वाले रीप्लेज फीचर के साथ वे ना सिर्फ कोई रूम रिकॉर्ड कर सकेंगे बल्कि उसे अपने प्रोफाइल पर सेव कर सकेंगे या फिर शेयर करने के लिए ऑडियो डाउनलोड कर पाएंगे। हालांकि, इस फीचर को रोलआउट होने में थोड़ा वक्त लग सकता है और इसकी बीटा टेस्टिंग अभी नहीं शुरू हुई है।