सिस्को ने की 7 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी, इतने लोगों की गई नौकरी
टेक दिग्गज कंपनी सिस्को ने एक बार फिर अपने कर्मचारियों की संख्या में बड़े स्तर पर कटौती की है। रिपोर्ट के अनुसार, सिस्को ने अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) के साथ एक फाइलिंग में अपने वैश्विक कर्मचारियों की संख्या में 7 प्रतिशत की कटौती करने की योजना की घोषणा की। इस बड़े स्तर की छंटनी से कंपनी के अलग-अलग विभागों से लगभग 6,000 कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है।
कंपनी ने क्यों कि छंटनी?
सिस्को ने कहा है कि नौकरी में कटौती उसकी पुनर्गठन योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य प्रमुख विकास क्षेत्रों में निवेश करना और व्यावसायिक दक्षता में सुधार करना है। सिस्को का लक्ष्य इन छंटनी और अन्य उपायों के माध्यम से लागत में 1 अरब डॉलर (लगभग 84 अरब रुपये) की कटौती करना है। इसमें कई तरह के खर्च शामिल हैं। सिस्को खर्च कम कर अपना निवेश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और साइबर सुरक्षा में बढ़ाना चाहती है।
वैश्विक स्तर पर जारी है छंटनी
टेक सेक्टर में इतने कर्मचारियों की गई नौकरी इस साल के शुरुआत से ही दुनियाभर की कई बड़ी टेक कंपनियां अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं। सिस्को ने ही इस साल फरवरी महीने में अपने करीब 4,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। वैश्विक स्तर पर छंटनी पर नजर रखने वाली वेबसाइट लेऑप्स के अनुसार, इस साल 1 जनवरी से 15 अगस्त के बीच वैश्विक स्तर पर 398 कंपनियों ने लगभग 1.30 लाख कर्मचारियों की छंटनी की है।