नासा ने रूस के रॉकेट से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन भेजा खाना और ईंधन
रूस ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए आज (15 अगस्त) अपना 89वां कार्गो मिशन लॉन्च किया है। बिना पायलट वाले प्रोग्रेस MS-28 अंतरिक्ष यान को कजाकिस्तान में रूस द्वारा संचालित सोयुज रॉकेट से भारतीय समयानुसार आज सुबह 08:50 बजे लॉन्च किया गया। इस रॉकेट से ISS में रहे सभी अंतरिक्ष यात्रियों के लिए भारी मात्रा में सामान भेजा गया है, जिससे वह भविष्य में ISS का देखभाल ठीक तरह कर सकें।
कब ISS पहुंचेगा यह अंतरिक्ष यान?
अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो नासा के सहयोग से भेजा गया यह अंतरिक्ष यान ISS पर कई टन सामान लेकर 17 अगस्त को रात 11:26 बजे पहुंच जाएगा। ISS पर अंतरिक्ष यात्रियों के लिए भेजा गया यह अंतरिक्ष यान लगभग 3 टन भोजन, ईंधन, वैज्ञानिक उपकरण और अन्य आपूर्ति से भरा हुआ है। प्रोग्रेस MS-28 शनिवार की सुबह ISS पर पहुंचने के बाद वर्तमान में ISS पर मौजूद 5 अन्य वाहनों में शामिल हो जाएगा।