नासा ने रूस के रॉकेट से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन भेजा खाना और ईंधन
क्या है खबर?
रूस ने अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए आज (15 अगस्त) अपना 89वां कार्गो मिशन लॉन्च किया है।
बिना पायलट वाले प्रोग्रेस MS-28 अंतरिक्ष यान को कजाकिस्तान में रूस द्वारा संचालित सोयुज रॉकेट से भारतीय समयानुसार आज सुबह 08:50 बजे लॉन्च किया गया।
इस रॉकेट से ISS में रहे सभी अंतरिक्ष यात्रियों के लिए भारी मात्रा में सामान भेजा गया है, जिससे वह भविष्य में ISS का देखभाल ठीक तरह कर सकें।
पहुंचेगा
कब ISS पहुंचेगा यह अंतरिक्ष यान?
अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो नासा के सहयोग से भेजा गया यह अंतरिक्ष यान ISS पर कई टन सामान लेकर 17 अगस्त को रात 11:26 बजे पहुंच जाएगा।
ISS पर अंतरिक्ष यात्रियों के लिए भेजा गया यह अंतरिक्ष यान लगभग 3 टन भोजन, ईंधन, वैज्ञानिक उपकरण और अन्य आपूर्ति से भरा हुआ है।
प्रोग्रेस MS-28 शनिवार की सुबह ISS पर पहुंचने के बाद वर्तमान में ISS पर मौजूद 5 अन्य वाहनों में शामिल हो जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें लॉन्च का वीडियो
The Progress 89 cargo craft is safely in orbit following a successful launch at 11:20pm ET today. Progress, packed with nearly three tons of food, fuel, and supplies, will dock to the space station’s Zvezda module at 1:56am Saturday, Aug. 17. More... https://t.co/H2Ue5tklCH pic.twitter.com/hrsu6GY1iI
— International Space Station (@Space_Station) August 15, 2024