रियलमी ने भारत में लॉन्च की रियलमी 9 5G सीरीज, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
रियलमी ने भारत में अपनी नई रियलमी 9 5G सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज को गुरुवार (10 मार्च) को लॉन्च किया गया है। रियलमी 9 5G सीरीज में दो स्मार्टफोन्स- रियलमी 9 5G और रियलमी 9 5G SE शामिल हैं। रियलमी 9 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 5G प्रोसेसर है, जबकि रियलमी 9 5G SE में स्नैपड्रैगन 778G 5G प्रोसेसर मिलता है। रियलमी के अनुसार, दोनों स्मार्टफोन्स में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
रियलमी 9 5G सीरीज में मिलता है HD+ LCD डिस्प्ले
रियलमी 9 5G सीरीज में पंच-होल कटआउट डिजाइन, पतले बेजेल्स और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। रियलमी 9 5G और रियलमी 9 5G SE में क्रमशः 6.5-इंच और 6.6-इंच का फुल-HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसमें 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 600nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। रियलमी 9 5G को मेटियोर ब्लैक, स्टारगेज व्हाइट और रियलमी 9 5G SE को स्टारी ग्लो और एज्योर ग्लो कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा।
रियलमी 9 5G में है मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर
रियलमी 9 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर है, जिसमें 6GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक की इनबिल्ट UFS 2.1 स्टोरेज मिलती है। रियलमी 9 5G SE में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर है, जिसमें 8GB तक रैम और 128GB तक की इनबिल्ट UFS 2.1 स्टोरेज मिलती है। रियलमी सीरीज की इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस सीरीज में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS शामिल हैं।
फोन में है 48MP का प्राइमरी कैमरा
दोनों स्मार्टफोन्स में पीछे की तरफ तीन सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 48MP का प्राइमरी कैमरा, f/2.4 अपर्चर लेंस वाला मोनोक्रोम पोर्ट्रेट सेंसर और मैक्रो कैमरा शामिल है। दोनों स्मार्टफोन्स में सम f/2.1 अपर्चर लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। रियलमी 9 5G का डाइमेंशन 162.5x74.8mm, मोटाई 8.5mm और वजन लगभग 188 ग्राम है। रियलमी 9 5G SE स्मार्टफोन का डाइमेंशन 164.4x75.8mm मोटाई 8.5mm और वजन लगभग 199 ग्राम है।
फोन्स में मिलती है 5,000mAh की बैटरी
रियलमी 9 5G में 18W क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। वहीं, रियलमी 9 5G SE में भी 30W क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। रियलमी 9 5G सीरीज के दोनो हैंडसेट्स में मिलने वाले सेंसर्स की लिस्ट में प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और एक्सेलेरोमीटर शामिल हैं। रियलमी 9 5G सीरीज के स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 11 पर आधारित रियलमी UI 2.0 पर काम करते हैं।
इतनी है रियलमी 9 5G सीरीज की कीमत
भारत में रियलमी 9 5G के 4GB रैम+64GB की कीमत 14,999 रुपये है, जबकि 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये है। वहीं, रियलमी 9 5G SE के 6GB रैम+128GB की कीमत लिए 19,999 रुपये है, जबकि 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। कंपनी ICICI बैंक और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI लेनदेन पर रियलमी 9 5G पर 1,500 रुपये का और 9 5G SE पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है।