रेडमी नोट 11 प्रो सीरीज भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
क्या है खबर?
शाओमी ने बुधवार (9 मार्च) को भारत में अपनी रेडमी नोट 11 प्रो सीरीज को लॉन्च कर दिया है।
इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स, रेडमी नोट 11 प्रो और नोट 11 प्रो+ 5G शामिल हैं।
इस सीरीज के स्मार्टफोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट, AMOLED डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
कंपनी ने रेडमी वॉच 2 लाइट को भी लॉन्च किया है, जिसमें SpO2 मॉनिटरिंग, 24-घंटे हार्ट रेट ट्रैकिंग और 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ दी गई है।
डिस्प्ले और डिजाइन
फोन में मिलता है 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले
रेडमी नोट 11 प्रो सीरीज में पंच-होल कटआउट डिजाइन, बॉटम बेजल और एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
इन स्मार्टफोन्स में 6.67 इंच का फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED डॉट डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1200nits पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है।
दोनों स्मार्टफोन्स का डाइमेंशन 164.19x76.1mm, मोटाई 8.12mm और वजन 202 ग्राम है।
स्मार्टफोन्स को चार कलर ऑप्शंस- स्टील्थ ब्लैक, फैंटम व्हाइट, मिराज ब्लू और स्टार ब्लू में पेश किया गया है।
प्रोसेसर
रेडमी नोट 11 प्रो में है मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर
नोट 11 प्रो में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर है, जबकि रेडमी नोट 11 प्रो+ में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है।
दोनों स्मार्टफोन्स में 8GB तक LPDDR4X रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
नोट 11 प्रो सीरीज में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS, IR ब्लास्टर, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक हैं। नोट 11 प्रो+ में 5G कनेक्टिविटी भी मिलती है।
कैमरा
नोट 11 प्रो सीरीज में 108MP मुख्य कैमरा
नोट 11 प्रो में पीछे की तरफ चार सेंसर्स मिलते हैं, जिसमें f/1.9 लेंस के साथ 108MP का सैमसंग HM2 प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और दो 2MP के मैक्रो शूटर और डेप्थ सेंसर हैं।
नोट 11 प्रो+ 5G पीछे की तरफ तान सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.9 लेंस के साथ 108MP का सैमसंग HM2 प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा है।
दोनों स्मार्टफोन्स में 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है।
बैटरी
सीरीज में मिलती है 5,000mAh की बैटरी
रेडमी नोट 11 प्रो सीरीज में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है.
स्मार्टफोन्स में मिलने वाले सेंसर्स की लिस्ट में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
रेडमी नोट 11 प्रो सीरीज के दोनो स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 13 पर काम करते हैं।
रेडमी नोट 11 प्रो सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स में दोहरे स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं।
कीमत
इतनी होगी रेडमी नोट 11 प्रो सीरीज की कीमत
भारत में रेडमी नोट 11 प्रो दो स्टोरेज ऑप्शंस- 6GB+128GB और 8GB+128GB मिलता है, जिसकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है।
भारत में रेडमी नोट 11 प्रो+ तीन स्टोरेज ऑप्शंस- 6GB+128GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB मिलता है, जिसकी शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है।
नोट 11 प्रो और नोट 11 प्रो+ 5G को क्रमशः 23 मार्च और 15 मार्च को दोपहर 12 बजे से अमेजन, www.Mi.com, रिलाइंस डिजिटल और रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।