भारत में लॉन्च हुआ वीवो T1 प्रो 5G और वीवो T1 44W स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत
क्या है खबर?
वीवो कंपनी ने अपने दो नए स्मार्टफोन वीवो T1 प्रो 5G और वीवो T1 44W को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।
वीवो T1 प्रो 5G में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 778G प्रोसेसर और 66W टर्बो फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ दिया गया है। वहीं, वीवो T1 44W में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है
इन स्मार्टफोन्स को फ्लिपकार्ट, वीवो ई-स्टोर और पार्टनर रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
डिस्प्ले
हैंडसेट में है 6.44 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले
वीवो T1 प्रो 5G में कंपनी की तरफ से 6.44 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
वीवो T1 प्रो 5G एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड फनटच OS 12 पर काम करता है।
स्मार्टफोन में 4,700mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W टर्बो फ्लैश चार्ज अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कंपनी के मुताबिक, करीब 18 मिनट में 50 फीसदी तक बैटरी को चार्ज किया जा सकता है।
कैमरा
वीवो T1 प्रो 5G में है 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा आठ मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और दो मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर मौजूद है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नेपड्रैगन778G 5G प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 642L GPU का इस्तेमाल हुआ है।
डिस्प्ले
वीवो T1 44W में है 6.4 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले
वीवो T1 44W स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित फनटच OS 12 पर चलता है।
इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है।
फोन में ब्लूटूथ, 4G LTE, यूएसबी टाइप-C पोर्ट, वाई-फाई सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
कैमरा
वीवो T1 44W में है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
वीवो T1 44W स्मार्टफोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा दो मेगापिक्सल सुपर मैक्रॅो कैमरा सेंसर और दो मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है।
सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन में स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 610 GPU का इस्तेमाल हुआ है। फोन 4GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है।
कीमत
जानें दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत
वीवो टT1 प्रो 5G को 6GB+128GB वेरिएंट के लिए 23,999 रुपये की कीमत तय की गई है। 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। 5 मई से इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग और 7 मई से सेल होगी।
वीवो T1 44W 4GB+128GB के लिए 14,499 रुपये में उपलब्ध होगा और 6GB+128GB मॉडल के लिए 15,999 रुपये है। इसके अलावा 8GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन की सेल 8 मई से शुरू होगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
क्या आप जानते हैं वीवो के नाम सबसे पतले स्मार्टफोन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है? दरअसल, साल 2014 में वीवो ने अपना सबसे पतला फोन वीवो x5 मैक्स लॉन्च किया था। इसके पहले यह रिकॉर्ड ओप्पो R5 के नाम था।