बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में मिलेगा PUBG मोबाइल जैसा इरेंगल मैप, दिखा टीजर
'बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया' गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट हो चुका है और इसके लिए प्री-रजिस्ट्रेशंस शुरू हो गए हैं। PUBG मोबाइल गेम लवर्स इसके लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं और अब इससे जुड़ा नया अपडेट आया है। गेम डिवेलपर कंपनी क्राफ्टॉन पिछले कुछ दिनों से इस गेम को टीज कर रही है और इसके लॉन्च से जुड़े संकेत दे रही है। नए टीजर से पता चला है कि गेम में PUBG मोबाइल का पॉप्युलर मैप 'इरेंगल' (Erangel) दिया जाएगा।
नए नाम से दिया जाएगा मैप
क्राफ्टॉन नए बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम में इरेंगल मैप तो देगी लेकिन इसकी सीधी तुलना PUBG मोबाइल के मैप से ना हो, इसलिए नाम की स्पेलिंग (Erangle) में बदलाव किया गया है। कंपनी चाहती है कि भारत में लॉन्च किए जा रहे गेम की तुलना पिछले साल बैन किए गए PUBG मोबाइल से ना की जाए। कई कंटेंट क्रिएटर्स से भी कंपनी ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम के लिए PUBG मोबाइल इंडिया नाम ना इस्तेमाल करने को कहा है।
फेसबुक टीजर से कन्फर्म हुआ नाम
क्राफ्टॉन की ओर से फेसबुक पर एक टीजर शेयर किया गया है, जिससे इरेंगल मैप बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में मिलने की बात कन्फर्म हुई है। टीजर इमेज में चाय के दो ग्लास दिख रहे हैं और इनके पास पोलराइड फोटोज पड़े हुए हैं, जिनमें से एक में इरेंगल मैप का वॉटर टैंक दिख रहा है। इस फोटो पर इरेंगल नाम लिखा नजर आ रहा है, जिसका मतलब है कि कंपनी बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में भी PUBG मोबाइल जैसे मैप्स देगी।
सैनहॉक मैप मिलना भी लगभग तय
पिछले टीजर में क्राफ्टॉन ने सैनहॉक मैप टीज किया था, हालांकि उससे जुड़े संकेत इरेंगल जितने साफ नहीं थे। इस आधार पर कयास लगाएं तो PUBG मोबाइल गेम के लगभग सारे मैप्स बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम में छोटे-मोटे बदलावों के साथ मिल सकते हैं। ऐसा हुआ तो मिरमार, विकेंडी और काराकिन जैसे मैप्स में बैटल रॉयल गेम खेलने का विकल्प भी मिलेगा। हालांकि, क्राफ्टॉन नहीं चाहती है PUBG मोबाइल से जुड़ाव के चलते नए गेम पर भी रोक लगे।
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया पर बैन की मांग
अरुणाचल प्रदेश के विधायक नीनॉन्ग एरिंग ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया पर बैन लगाने की मांग उठाई है। एरिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गेम पर बैन लगाने की मांग की है और कहा है कि यह पिछले साल बैन किए गए PUBG मोबाइल गेम का री-लॉन्च है। उनका आरोप है कि क्राफ्टॉन चाइनीज कंपनी टेंसेंट के साथ मिलकर काम कर रही है। बता दें, PUBG मोबाइल गेम यूजर्स डाटा की सुरक्षा से जुड़ी चिंता के चलते बैन किया गया था।