भारतीय यूजर्स का PUBG मोबाइल से जुड़ा डाटा ऑनलाइन मौजूद, नए लॉन्च पर सवाल
क्या है खबर?
PUBG मोबाइल गेम पर भारत में पिछले साल बैन लगा दिया गया है और गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन अब बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया नाम से नया गेम ला रही है।
मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि बेशक PUBG मोबाइल गेम पिछले साल ही बैन हो चुका हो लेकिन इससे जुड़ा यूजर्स का डाटा अब भी ऑनलाइन मौजूद है।
बता दें, PUBG मोबाइल गेम यूजर्स डाटा की सुरक्षा से जुड़ी चिंता के चलते बैन किया गया था।
रिपोर्ट
सर्वर पर ऐक्सेस किया जा सकता है डाटा
द इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया है कि भारतीय यूजर्स का PUBG मोबाइल गेम से जुड़ा डाटा अब भी ऑनलाइन है।
पब्लिकेशन ने वेरिफाइ किया कि इस डाटा को सर्वर पर ऐक्सेस किया जा सकता है।
पिछली रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि PUBG मोबाइल यूजर अकाउंट और गेम की इनवेंटरी को बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम में माइग्रेट किया जा सकेगा।
हालांकि, क्राफ्टॉन नए गेम को PUBG मोबाइल से अलग बता रही है।
चिंता
टेंसेट PUBG मोबाइल सर्वर पर यूजर्स का डाटा
ओरिजनल PUBG मोबाइल गेम के डिस्ट्रिब्यूशन का जिम्मा चाइनीज कंपनी टेंसेट के पास है और कई गेमर्स VPN की मदद से अब भी यह गेम खेल रहे हैं।
रिपोर्ट में बताया गया कि भारतीय यूजर्स अपना PUBG मोबाइल गेम से जुड़ा डाटा ऐक्सेस कर सकते हैं और उनके अकाउंट्स सुरक्षित हैं।
गेम में मिले रिवॉर्ड्स से लेकर पुराने स्टैटिस्टिक्स भी वे VPN की मदद से गेम में लॉग-इन करने पर देख सकते हैं।
VPN
भारत में अब भी चल रहा है PUBG मोबाइल
ज्यादातर भारतीय गेमर्स और स्ट्रीमर्स यह बात नहीं जानते कि PUBG मोबाइल KR क्रॉस-प्ले फंक्शन की मदद से चलता है।
इसका मतलब है कि गेम PUBG मोबाइल ग्लोबल सर्वर इस्तेमाल करता है और इस सर्वर को भारत सरकार की ओर से गेम पर बैन के साथ ही ब्लॉक किया गया है।
इसके बावजूद VPN (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) की मदद से कई यूजर्स गेम खेल रहे हैं और अपने PUBG मोबाइल गेम प्रोफाइल ऐक्सेस कर पा रहे हैं।
प्राइवेसी
क्राफ्टॉन ने किया भारत में डाटा स्टोर करने का वादा
भारत में बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम लॉन्च की तैयारी कर रहे साउथ कोरियन गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने बताया है कि गेम का डाटा भारतीय सर्वर्स में ही स्टोर किया जाएगा और यूजर्स डाटा की सुरक्षा कंपनी की प्राथमिकता है।
हालांकि, PUBG मोबाइल का यूजर्स डाटा अब भी सर्वर पर मौजूद होने का मतलब है कि पुराना डाटा ग्लोबल सर्वर पर है।
यह बात नए बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम के लॉन्च के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है।
बैन
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया का लॉन्च रोकने की मांग
क्राफ्टॉन जहां नए नाम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के साथ भारत में गेम लॉन्च की तैयारी कर रही है, अरुणाचल प्रदेश के विधायक नीनॉन्ग एरिंग ने इसपर बैन लगाने की मांग उठाई है।
एरिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर इस गेम पर बैन लगाने की मांग की है और कहा है कि यह पिछले साल बैन किए गए PUBG मोबाइल गेम का री-लॉन्च है।
बता दें, बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है।