LOADING...
शुरू हो गए बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन, यह है तरीका

शुरू हो गए बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन, यह है तरीका

May 18, 2021
11:12 am

क्या है खबर?

PUBG मोबाइल बैटल रॉयल गेम भारत में नए नाम 'बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया' के साथ वापसी कर रहा है और आज से इसके प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। गेम की लॉन्च डेट अब तक सामने नहीं आई है लेकिन एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इसके लिए प्री-रजिस्टर कर सकते हैं। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम के लिए प्री-रजिस्टर करने वाले यूजर्स को इन-गेम रिवॉर्ड्स देने का वादा भी कंपनी की ओर से किया गया है।

प्री-रजिस्ट्रेशन

ऐसे कर सकते हैं प्री-रजिस्टर

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम अब गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट हो चुका है और इसके प्री-रजिस्ट्रेशन लाइव हो चुके हैं। फिलहाल केवल एंड्रॉयड यूजर्स गेम के लिए प्री-रजिस्टर कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर गेम का नाम सर्च करना होगा और क्राफ्टॉन की ओर से डिवेलप किए गए गेम पर टैप करना होगा। यहां प्री-रजिस्टर बटन पर टैप कर आप गेम को सबसे पहले डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर कर पाएंगे।

ट्विटर पोस्ट

ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

रिवॉर्ड्स

प्री-रजिस्टर करने पर मिलेंगे ये रिवॉर्ड्स

क्राफ्टॉन की ओर से प्री-रजिस्ट्रेशंस शुरू होने की जानकारी दी गई है और एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि गेम के लिए प्री-रजिस्टर करने वाले यूजर्स को कुल चार रिवॉर्ड्स मिलेंगे। इन रिवॉर्ड्स में रेकॉन मास्क, रेकॉन आउटफिट, सेलिब्रेशन एक्सपर्ट टाइटल और 300 AG शामिल हैं। बता दें, प्री-रजिस्टर करने वाले यूजर्स के डिवाइस में गेम लॉन्च होते ही अपने आप डाउनलोड हो जाएगा।

गेम

मिलेंगे अलग-अलग मोड और मैप्स

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया भी PUBG मोबाइल की तरह ही बैटल रॉयल गेम होगा। इसमें प्लेयर्स को सोलो से लेकर स्क्वॉड्स या वन-ऑन-वन जैसे अलग-अलग मोड्स मिलेंगे। एपिक के अनरियल इंजन 4 की मदद से तैयार किए गए कई मैप्स इसका हिस्सा होंगे। क्राफ्टॉन ने कहा है, "गेम में आप बैटलग्राउंड्स पर आखिरी तक टिके रहने के लिए रणनीति बनाएंगे और दोस्तों के साथ या फिर अकेले दुश्मन से टक्कर ले सकेंगे।"

अपडेट्स

गेम को मिलेंगे मंथली कंटेंट अपडेट्स

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया डिवेलप करने वाली कंपनी क्राफ्टॉन इसके लिए मंथली कंटेंट अपडेट्स भी रिलीज करेगी और गेम के लिए 'वर्ल्ड क्लास कोलैबरेशंस' भी टीज किए गए हैं। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम में इंडिया स्पेसिफिक इन-गेम इवेंट्स, आउटफिट्स और फीचर्स मिल सकते हैं। क्राफ्टॉन बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के लिए टूर्नामेंट्स और लीग्स भी प्लान कर रही है। गेम लॉन्च के पहले सप्ताह में भी इवेंट्स और एक्सक्लूसिव आउटफिट्स गेमर्स को मिलेंगे।