50 लाख से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया, मिला रिवॉर्ड
क्या है खबर?
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम का अर्ली ऐक्सेस 17 जून, 2021 से मिलना शुरू हो गया है और अब बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम का हिस्सा बनकर कोई भी यह गेम डाउनलोड कर सकता है।
साउथ कोरियन गेम डिवेलपर क्रॉफ्टॉन ने बताया है कि भारतीय गेमर्स के लिए एक्सक्लूसिव गेम के आर्ली ऐक्सेस वर्जन को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।
कंपनी ने इन-गेम नोटिफिकेशन दिखाकर भारतीय यूजर्स को धन्यवाद दिया है और '5M डाउनलोड गिफ्ट' भी दे रही है।
रिवॉर्ड
गेम के अंदर मिल रहा है रिवॉर्ड
क्राफ्टॉन ने सभी बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया प्लेयर्स को 50 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स होने पर रिवॉर्ड के तौर पर क्लासिक क्रेट कूपन दिया है।
इन-गेम स्क्रीन पर दिखाए गए '5M डाउनलोड गिफ्ट' नोटिफिकेशन के साथ मेसेज में लिखा है, "शुक्रिया भारत! 5M डाउनलोड्स को सेलिब्रेट करते हुए हम आपको एक्सट्रा गिफ्ट के साथ धन्यवाद कह रहे हैं! इंजॉय करिए!"
इस कूपन के साथ गेमर्स एक क्लासिक क्रेट ओपेन कर सकते हैं।
जानकारी
अभी मिल रहा है गेम का अर्ली ऐक्सेस
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया सभी यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर नहीं आया है। अर्ली ऐक्सेस रिलीज केवल बीटा टेस्टर्स के लिए किया गया है, जिससे वे गेम में मौजूद खामियों और बग्स की जानकारी दें और इसका बग-फ्री वर्जन सभी के लिए लॉन्च हो सके।
रिकॉर्ड
केवल दो दिन में लाखों डाउनलोड्स
17 जून को शुरू हुई बीटा टेस्टिंग के बाद केवल दो दिन में बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ने नया रिकॉर्ड बनाया है।
कंपनी ने गेम की बीटा टेस्टिंग के लिए इसका अर्ली ऐक्सेस पहले चुनिंदा यूजर्स के साथ रिलीज किया था।
वहीं, अब गेम का अर्ली ऐक्सेस सभी के लिए ओपेन कर दिया गया है।
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है और iOS यूजर्स के लिए अब तक नहीं आया है।
तरीका
ऐसे डाउनलोड करें बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया
सबसे पहले बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और सामने दिख रहे 'अर्ली ऐक्सेस नाउ' बटन पर टैप करें।
इसके बाद खुलने वाले पेज पर आपको बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम जॉइन करने का विकल्प मिलेगा।
ध्यान रहे आप उसी जीमेल ID से लॉग-इन करें, जिससे गूगल प्ले स्टोर में लॉग-इन किया है।
टेस्टिंग प्रोग्राम का हिस्सा बनने के बाद गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आप गेम का अर्ली ऐक्सेस डाउनलोड कर पाएंगे।
लॉन्च
सामने नहीं आई आधिकारिक लॉन्च डेट
लीक्स में गेम की लॉन्च डेट 18 जून सामने आई थी लेकिन अभी कंपनी अर्ली ऐक्सेस वर्जन ही लेकर आई है।
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम की बीटा टेस्टिंग अगले कुछ सप्ताह तक चल सकती है और टेस्टिंग पूरी होने के बाद ही इसका फाइनल वर्जन रिलीज किया जाएगा।
क्राफ्टॉन ने अब तक गेम की आधिकारिक लॉन्च डेट नहीं बताई है इसलिए रिपोर्ट्स पर भरोसा कर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।