बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया बीटा वर्जन सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध, ऐसे करें डाउनलोड
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम का अर्ली ऐक्सेस 17 जून, 2021 से चुनिंदा बीटा टेस्टर्स को मिलना शुरू हो गया था और अब कोई भी एंड्रॉयड यूजर यह गेम डाउनलोड कर सकता है। कंपनी ने गेम का बीटा वर्जन सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया है। अगर आप गेम का बीटा वर्जन डाउनलोड करना चाहें, तो बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम का हिस्सा बनकर ऐसा कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आपको गेम डाउनलोड करने के लिए क्या करना होगा।
गेम का बीटा वर्जन टेस्टिंग के लिए उपलब्ध
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम का फाइनल वर्जन अभी रिलीज नहीं किया गया है और गेम की टेस्टिंग की जा रही है। नया बैटल रॉयल गेम अभी केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है और इसका iOS वर्जन अभी डिवेलपमेंट स्टेज में है। गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने बताया है कि जल्द ही बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को ऐप स्टोर पर भी लिस्ट कर दिया जाएगा। कंपनी ने ट्वीट कर गेम का अर्ली ऐक्सेस सभी के लिए उपलब्ध होने की जानकारी दी है।
ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और सामने दिख रहे 'अर्ली ऐक्सेस नाउ' बटन पर टैप करें। इसके बाद खुलने वाले पेज पर आपको बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम जॉइन करने का विकल्प मिलेगा। ध्यान रहे आप उसी जीमेल ID से लॉग-इन करें, जिससे गूगल प्ले स्टोर में लॉग-इन किया है। टेस्टिंग प्रोग्राम का हिस्सा बनने के बाद गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आप गेम का अर्ली ऐक्सेस डाउनलोड कर पाएंगे।
बीटा टेस्टिंग पेज पर दिखेगा यह मेसेज
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के बीटा डाउनलोड पेज पर लिखा है, "क्राफ्टॉन, इंक. आपको बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ऐप के अनरिलीज्ड वर्जन के टेस्टिंग प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए इनवाइट करती है। एक टेस्टर के तौर पर आपको एक अपडेट मिलेगा, जिसमें बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ऐप का टेस्टिंग वर्जन शामिल हगा, जिसमें इंस्टैंट ऐप के अनरिलीज्ड वर्जन शामिल हो सकते हैं।" कंपनी ने चेतावनी दी है कि बीटा अपडेट होने के चलते इसमें कुछ बग्स और खामियां हो सकती हैं।
अर्ली ऐक्सेस क्यों दे रही है क्राफ्टॉन?
क्राफ्टॉन नए बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम का अर्ली ऐक्सेस ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को देकर तय करना चाहती है कि गेम के फाइनल रिलीज वर्जन में कोई बग ना हो। गेम डिवेलपर चाहती है कि अर्ली ऐक्सेस लेने वाले यूजर्स बग्स के बारे में जानकारी दें, जिससे उन्हें फिक्स किया जा सके। अगर आपको गेमिंग के दौरान किसी तरह की दिक्कत आती है या कोई बग्स दिखते हैं त आप battlegroundsindia_support@krafton.com पर इसकी जानकारी दे सकते हैं।
कब तक आएगा गेम का पब्लिक वर्जन?
लीक्स और अफवाहों में गेम की लॉन्च डेट 18 जून सामने आई थी लेकिन अभी कंपनी अर्ली ऐक्सेस वर्जन ही लेकर आई है। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम की बीटा टेस्टिंग अगले कुछ सप्ताह तक चल सकती है और टेस्टिंग पूरी होने के बाद ही इसका फाइनल वर्जन रिलीज किया जाएगा। क्राफ्टॉन ने अब तक गेम की आधिकारिक लॉन्च डेट नहीं बताई है इसलिए रिपोर्ट्स पर भरोसा कर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।