बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में करना है लेवल-अप, काम आएंगे ये तरीके
क्या है खबर?
भारत में मोबाइल गेमिंग करने वाले तेजी से बढ़े हैं और इसका क्रेडिट (अब बैन हो चुके) PUBG मोबाइल को भी जाता है।
PUBG मोबाइल का इंडिया एक्सक्लूसिव वर्जन बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) भारत में खूब डाउनलोड हुआ है और हम आपको गेम में लेवल-अप करने के तरीके बता रहे हैं।
BGMI का गेमप्ले बिल्कुल PUBG मोबाइल जैसा है और इसमें यूजर्स को स्क्वॉड बनाकर गेमिंग का विकल्प मिलता है।
आइए जानते हैं, आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
जानकारी
क्या होता है लेवल-अप का मतलब?
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में आपको हर गेम के बाद कुछ पॉइंट्स मिलते हैं और तय पॉइंट्स होने के बाद आपको नए लेवल पर भेजा जाता है। लेवल-अप होने पर पर कुछ इन-गेम रिवॉर्ड्स और बेनिफिट्स भी मिल जाते हैं।
प्रोग्रेस
प्रोग्रेस मिशन्स पूरा करने से करें शुरुआत
अगर आप तेजी से लेवल-अप करना चाहते हैं तो सबसे पहले प्रोगेस मिशन्स पूरे करने चाहिए।
कई गेमर्स इस सेक्शन को नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि मिशन्स सेक्शन में जाकर आप इन्हें पूरा करते हुए जल्दी लेवल-अप कर सकते हैं।
BGMI में लेवल-अप करने की शुरुआत आपको प्रोग्रेस मिशन्स से ही करनी चाहिए।
गेम की होमस्क्रीन पर आपको टॉप राइट कॉर्नर में दिए गए मेन्यू से मिशन्स की जानकारी मिलेगी और दिखेगा कि आपने कितने मिशन पूरे किए हैं।
कार्ड्स
EXP कार्ड्स का करें वक्त पर इस्तेमाल
गेमिंग के दौरान मिलने वाले EXP कार्ड्स के साथ आप जल्दी लेवल-अप कर सकते हैं।
दरअसल, ये कार्ड्स अप्लाई करने के बाद एक घंटे के लिए EXP को 100 प्रतिशत तक बढ़ा देते हैं, यानी कि गेमिंग के दौरान ज्यादा पॉइंट्स मिलते हैं और आपका लेवल जल्दी बढ़ता है।
आपको ये कार्ड्स RP मिशन्स पूरे करने के बदले मिलते हैं और इन्हें UC की मदद से भी खरीदा जा सकता है।
मैच
इवो-ग्राउंड या एरीना के बजाय क्लासिक मैच खेलें
लेवल-अप करने के लिए आपको XP बढ़ाने होते हैं और यह मैच खेलते हुए आपकी ओर से बिताए गए वक्त पर निर्भर करता है।
जरूरी है कि आप इवो-ग्राउंड या एरिना के बजाय ज्यादा क्लासिक मैचेस खेलें।
क्लासिक मैच लंबे चलते हैं और इनमें आप ज्यादा मिशन्स आसानी से पूरे कर सकते हैं।
क्लासिक मैच में आपको इरेंगल, मिरमार, विकेंडी और सैनहॉक जैसे मैप्स के विकल्प मिलते हैं, जिनमें से इरेंगल या मिरमार में मैच खेलना बेहतर होगा क्योंकि ये बड़े मैप्स हैं।
स्किल्स
गेम में आखिर तक बचे रहने की कोशिश करें
मैच के दौरान चिकन डिनर पाने की कोशिश करें और आखिरी सर्कल आने तक बचे रहें।
लेवल-अप करने के लिए गेम में बचे रहना सबसे जरूरी है।
ऐसा करने के लिए आपको स्किल्स पर काम करना होगा और अटैक के अलावा डिफेंस में सुधार करते हुए छुपकर खेलना होगा।
गेम में आखिर तक बचे रहने से लेवल के अलावा आपका टियर लेवल भी बढ़ेगा।
बेहतर होगा अगर आप शुरू में उन जगहों पर लैंड करें जहां ज्यादा प्लेयर्स नहीं उतरते।
मिशन्स
डेली मिशन्स पूरे करना बिल्कुल ना भूलें
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में मिलने वाले डेली मिशन्स पूरे करना बेहद आसान होता है। गेमिंग शुरू करने के साथ इन्हें भी पूरा करते चलें।
इनके बदले आपको डेली रिवॉर्ड्स तो मिलते ही हैं, साथ ही एक्सट्रा पॉइंट्स मिलने के चलते लेवल भी बेहतर होता है।
इन मिशन्स में तय दूरी तक दौड़ने या लेवल-3 का हेलमेट पहनने जैसे आसान काम शामिल होते हैं, जिन्हें क्लासिक मैचेस के दौरान कभी भी पूरा किया जा सकता है।