बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया 1.6 अपडेट, एंड्रॉयड और iOS यूजर्स ऐसे करें डाउनलोड
क्या है खबर?
भारत में बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम तेजी से लोकप्रिय हुआ है और अब इसके लिए एक बड़ा अपडेट रोलआउट किया गया है।
क्राफ्टॉन बीते दिनों PUBG मोबाइल के लिए 'रेजिस्टेंस: सर्वाइवल ऑफ द फिटेस्ट' थीम वाला 1.6 अपडेट लाई है और इसके इंडिया एक्सक्लूसिव वर्जन BGMI को भी यह अपडेट दिया जा रहा है।
BGMI 1.6 न्यू अपडेट के बाद प्लेयर्स ना सिर्फ अपना गेमप्ले कस्टमाइज कर पाएंगे बल्कि उन्हें मैच के हाइलाइट्स कैप्चर करने का विकल्प भी मिलेगा।
अपडेट
मिलेगा नया फ्लोरा मीनेस गेम मोड
PUBG मोबाइल गेम के इंडियन वर्जन में प्लेयर्स को एक नया गेम मोड 'फ्लोरा मीनेस' नाम से मिलेगा।
इसके अलावा विकेंडी मैप भी डेक पर वापस आ सकता है।
नए अपडेट के साथ BGMI में कई इन-गेम फीचर्स आने वाले हैं, जिनमें नए गेम मोड के अलावा पुराने मोड्स और मैप्स की वापसी शामिल है।
वहीं, नया अपडेट मिलने के बाद गेमिंग के दौरान स्कोप का फास्ट एडजेस्टमेंट भी संभव होगा।
बदलाव
अपडेट के बाद गेम में क्या बदलेगा?
नए फ्लोरा मीनेस गेम मोड के साथ प्लेयर्स इरेंगल, सैनहॉक और लिविक मैप्स पर खेल पाएंगे और उन्हें जिलियन मैट्रिक्स, डायनाहेक्स सप्लाई और लाइफ बैरियर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
वहीं, अपडेट तीन नई एरिना बैटल गन्स भी ला रहा है, जिनमें दो SMGs और एक पिस्टल शामिल है।
बाकी बदलावों में ट्रेनिंग ग्राउंड में अनलिमिटेड एमो सप्लाई, SUV गाड़ियों की बेहतर ड्यूरेबिलिटी, रूट ऑप्शन ऐक्टिवेशन और हाइलाइट्स कैप्चरिंग शामिल हैं।
इन्फेक्शन मोड और पेलोड 2.0 भी इस अपडेट के बाद मिलेंगे।
एंड्रॉयड
एंड्रॉयड यूजर्स ऐसे डाउनलोड करें नया अपडेट
अगर आप एंड्रॉयड डिवाइस पर बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम खेलते हैं तो नया अपडेट डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
यहां गेम का नाम सर्च करने के बाद उसपर टैप करना होगा।
गेम पहले से इंस्टॉल होने की स्थिति में आपको ग्रीन कलर का अपडेट बटन नजर आएगा।
इस बटन पर टैप करते ही लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड होने लगेगा और आपके डिवाइस में इंस्टॉल हो जाएगा।
iOS
आईफोन में ऐसे डाउनलोड करें नया अपडेट
आईफोन यूजर्स के लिए बीते दिनों बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम रिलीज किया गया है और इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
नया 1.6 अपडेट डाउनलोड करना हो तो आपको ऐप स्टोर ओपेन कर टॉप राइट में दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।
यहां आपको iOS डिवाइस में इंस्टॉल ऐप्स और गेम्स की लिस्ट दिखाई जाती है।
BGMI तक स्क्रॉल करने पर सामने अपडेट विकल्प दिख जाएगा, जिसपर अपडेट करना होगा।
जानकारी
दोनों प्लेटफॉर्म्स पर आ गया अपडेट
एंड्रॉयड डिवाइसेज को 16 सितंबर और iOS डिवाइसेज को 17 सितंबर को नया अपडेट मिल जाएगा। BGMI 1.6 अपडेट का साइज एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर करीब 700MB है। वहीं, iOS यूजर्स के लिए अपडेट 1.5 से 2GB के बीच साइज वाला है।
बैन
क्राफ्टॉन ने लाखों अकाउंट्स पर लगाया बैन
गेम बनाने वाली कंपनी क्राफ्टॉन ने बताया कि BGMI में चीटिंग और हैकिंग करने वालों का पता लगाने के लिए कंपनी 'सिक्योरिटी सिस्टम और कम्युनिटी मॉनीटरिंग' दोनों की मदद ले रही है।
सितंबर की शुरुआत में गेम में चीटिंग या गलत ढंग से फायदा पाने की कोशिश कर रहे 1.42 लाख बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया अकाउंट्स पर बैन लगाया गया है।
क्राफ्टॉन ने बताया है कि 3 सितंबर और 9 सितंबर के बीच ही डिवेलपर ने 1,42,578 अकाउंट्स बैन किए हैं।