अगर नहीं करेंगे ये सामान्य गलतियां तो स्मार्टफोन रहेगा सुरक्षित
आजकल ज्यादातर लोग अच्छे और महंगे स्मार्टफोन्स का उपयोग करते हैं। शानदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स का उपयोग करते समय बहुत सावधानियां रखनी पड़ती हैं क्योंकि एक छोटी सी गलती उसे खराब कर सकती है और उसे ठीक करवाने में काफी खर्चा आ सकता है। हालांकि, सावधानियां बरतने के बाद भी कुछ लोग ऐसी सामान्य गलतियां करते हैं, जिससे स्मार्टफोन जल्द खराब हो जाता है। इसलिए हमने यहां ऐसी गलतियों के बारे में बताया है, जिनसे आपको बचाना चाहिए।
पीछे वाली और टाइट जेब में रखना
कई लोगों की आदत स्मार्टफोन को पैंट की पीछे वाली जेब में रखने की होती है। बड़ी स्क्रीन के कारण लोग उसे पीछे रख लेते हैं और बैठते समय भूल जाते हैं कि पीछे की जेब में उनका मोबाइल फोन रखा है। इससे स्क्रीन टूटने का डर रहता है। वहीं कुछ लोग काफी टाइट पैंट पहनते हैं और उसकी जेब में स्मार्टफोन रख लेते हैं। ऐसे में बैठने पर स्मार्टफोन के बेंड होने यानी मुड़ने का डर रहता है।
लोकल बैटरी का उपयोग करना
स्मार्टफोन खरीदते समय सबसे पहले लोग बैटरी पर ध्यान देते हैं, लेकिन उसके खराब हो जाने पर पैसे बचाने के चक्कर में लोकल बैटरी का उपयोग करते हैं। इससे वह खराब हो सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में खराबी आने पर उसे ठीक करने के लिए देते समय बैटरी पर ध्यान नहीं देते और कुछ लोकल दुकनदार स्मार्टफोन की बैटरी को बदलकर उसमें लोकल बैटरी डाल देता है। इस बात का ध्यान रखते हुए सर्विस सेंटर पर स्मार्टफोन दिखाएं।
डाटा केबल ठीक से नहीं लगाना
जल्दबाजी में लोग चार्जर के एडेप्टर में डाटा केबल को ठीक से नहीं लगाते हैं। वह थोड़ी बाहर निकली रह जाती है। इससे स्मार्टफोन चार्ज होने लगता है, लेकिन उसे फुल चार्ज होने में अधिक समय लग जाता है। इससे बैटरी खराब हो सकती है।
सॉफ्टवेयर अपडेट न करना और कई ऐप्स का उपयोग करना
स्मार्टफोन में समय-समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट आते रहते हैं ताकि वह ठीक तरह से करे और यूजर्स को नए-नए फीचर्स मिलें। कुल लोगों को लगता है कि इससे उनका स्मार्टफोन खराब हो जाएगा और वे सॉफ्टवेयर को अपडेट नहीं करते हैं।इस कारण वह स्लो भी चलने लगता है। साथ ही कई लोग अपने स्मार्टफोन में बहुत ऐप्स डाउनलोड कर लेते हैं और उनका इस्तेमाल नहीं करते हैं। इससे स्टोरेज फुल होता है और वायरस भी आ सकता है।
धूप में स्मार्टफोन रख देना
कुछ लोग ध्यान नहीं देते हैं और अपने स्मार्टफोन को विंडो के पास या ऐसी टेबल पर रखा छोड़ देते हैं, जिस पर धूप आती है। धूप के कारण स्मार्टफोन अधिक गर्म हो जाता है। इससे उसके फटने का भी डर रहता है। साथ ही उसके सिस्टम की चिप भी खराब हो सकती है। इतना ही नहीं कुछ लोग स्मार्टफोन को घंटों के लिए चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं। इससे भी वह अधिक गर्म हो जाता है।
बिना कवर के बैग में रखना
कई लोग बिना कवर के स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं, लेकिन उन्हें बैग में रखते समय उस पर कवर का उपयोग करना चाहिए। बैग में कई सामान होते हैं और उनके साथ स्मार्टफोन को बिना कवर के रखने से उसकी स्क्रीन पर स्क्रैच आ सकते हैं। इतना ही नहीं, कोई दूसरा सामान निकालते समय उसके गिरने का भी डर होता है। इसलिए हमेशा स्मार्टफोन पर कवर लगाकर बैग में रखें।
भीड़भाड़ वाले रास्ते में हाथ में पकड़ना
इसके अलावा कुछ लोग भीड़भाड़ वाले रास्ते में स्मार्टफोन को हाथ में रखने की गलती भी करते हैं। इससे न सिर्फ उसके गिरने का डर रहता है बल्कि कोई उसे आपके हाथ से छीन भी सकता है। इसलिए इन गलतियों को करने से बचें।