आसुस ROG फोन 6D अल्टीमेट स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा, दमदार प्रोसेसर से होगा लैस
आसुस कंपनी अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन आसुस ROG फोन 6D अल्टीमेट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस स्मार्टफोन को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में पेश करने वाली है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक के पावरफुल प्रोसेसर डाइमेंशन 9000+ से लैस होगा। इस प्रोसेसर को कंपनी ने कुछ महीने पहले जुन में लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन ROG 6 सीरीज का एक हिस्सा होगा। आइए जानें, क्या कुछ खास होगा।
आसुस ROG फोन 6D अल्टीमेट स्मार्टफोन इस दिन होगा लॉन्च
आसुस कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर के जरिए आगामी स्मार्टफोन के लॉन्च डेट की घोषणा की है। ट्वीट में कंपनी ने बताया है कि आसुस ROG फोन 6D अल्टीमेट स्मार्टफोन 19 सितंबर को ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 9000+ प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। बता दें, ROG 6 सीरीज में शामिल आसुस ROG फोन 6 और आसुस ROG फोन 6 प्रो स्मार्टफोन स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है।
ये रहा आसुस कंपनी का ट्वीट
आसुस ROG फोन 6D अल्टीमेट में होगी 6.78 इंच की डिस्प्ले
आसुस ROG फोन 6D अल्टीमेट एक गेमिंग स्मार्टफोन होगा, जो स्पेक्स में ROG फोन के समान होने की उम्मीद है। फोन में 6.78 इंच की फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ AMOLED डिस्प्ले हो सकती है, जो 165Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 9000+ प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे 18GB LPDDR5X रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा।
आसुस ROG फोन 6D अल्टीमेट में होगा 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
ROG 6 सीरीज की तरह आसुस ROG फोन 6D अल्टीमेट में भी पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप देखने को मिल सकता है। कैमरा सेटअप में सोनी IMX766 सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होने की उम्मीद है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल कैमरा होने की उम्मीद है। फोन में 6,000mAh की बैटरी हो सकती है, जो 65W फास्ट वायर्ड चार्जर को सपोर्ट करेगी।
जानें क्या होगी आसुस ROG फोन 6D अल्टीमेट की कीमत
आसुस ROG फोन 6D अल्टीमेट की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं हैं। हालांकि, हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसके टॉप एंड हाई मॉडल की कीमत 90,000 रुपये तक जा सकती है। स्मार्टफोन को सबसे पहले यूरोपीय मार्केट में पेश किया जाएगा, जिसके बाद अन्य मार्केट में लॉन्च होगा। यह फोन भारत में भी लॉन्च हो सकता है। बता दें, प्रोसेसर और लॉन्च डेट के अलावा कंपनी ने किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
आसुस ताइवान की एक टेक कंपनी है, जिसकी शुरुआत 2 अप्रैल, 1989 से हुई थी। इस कंपनी के संस्थापक का नाम -TT.H. टुंग है, जिन्होंने चार लोगों के साथ मिलकर कंपनी को आगे बढ़ाया है। कंपनी मोबाइल, कंप्यूटर-लैपटॉप और हार्डवेयर बनाती है।