खगोलशास्त्री ने क्यों कही एलियंस से संपर्क नहीं करने की बात, क्या है खतरा?
अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स (UFOs) आसमान में दिखने वाली हर उस चीज को कहते हैं, जिसकी पहचान नहीं हो पाती। हालांकि, UFOs को लेकर दावा किया जाता है कि उन्हें दूसरे ग्रहों पर रहने वाले एलियंस भेजते हैं। यही वजह है कि UFOs को सच मानने वाले एलियंस की मौजूदगी पर भी भरोसा करते हैं। अब इसी को लेकर अमेरिका के खगोलशास्त्री एडम फ्रैंक का कहना है कि हमें एलियंस से संपर्क नहीं करना चाहिए।
ब्रह्मांड में एलियंस की भरमार- फ्रैंक
62 वर्षीय फ्रैंक का मानना है कि ब्रह्मांड में एलियंस की भरमार है क्योंकि सौर मंडल में कुछ ग्रहों पर निवास किया जा सकता है। 5 लाइव साइंस पॉडकास्ट पर अपना दृष्टिकोण देते हुए फ्रैंक ने कहा, "मैं मैसेजिंग एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल इंटेलिजेंस (METI) का प्रशंसक नहीं हूं और इसके जरिए एलियंस से संपर्क करने के प्रयास हमें रोक देने चाहिए क्योंकि हमें नहीं पता की वहां क्या है।" उन्होंने सम्भावना जताई कि एलियंस इंसानों के लिए खतरा भी हो सकते हैं।
METI का इस्तेमाल करने का फायदा नहीं- फ्रैंक
फ्रैंक ने बताया, "जब आप METI का इस्तेमाल करते हैं तो आप वास्तव में शून्य में चिल्ला रहे होते हैं क्योंकि आपको नहीं पता कि हमारी आकाशगंगा में कहां एलियंस हैं। हालांकि, अंतरिक्ष में मौजूद जीवन के बारे में हमारी समझ हाल ही में बढ़ी है।" उन्होंने बता दें, METI के जरिए अंतरिक्ष में कोई आवाज या तरंगें भेजकर एलियंस से संवाद करने की कोशिश की जाती है।
फ्रैंक को विज्ञान की सार्वजनिक समझ बढ़ाने के लिए मिल चुके हैं कई पुरस्कार
फ्रैंक ने कहा कि अंतरिक्ष में जीवन होने की संभावना काफी बढ़ गई है और सौर मंडल में निश्चित रूप से निवास किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा, "ऐसी बहुत-सी जगहे हैं, जिनके बारे में अब हम जानते हैं कि वहां जीवन हो सकता है।" बता दें कि फ्रैंक न्यूयॉर्क के रोचेस्टर विश्वविद्यालय में खगोल भौतिकी के प्रोफेसर हैं और विज्ञान की सार्वजनिक समझ को बढ़ावा देने के उनके प्रयासों के लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं।
हाल ही में मिला UFO का मलबा
कुछ समय पहले वैज्ञानिकों को UFO का मलबा मिला है। इसका परीक्षण नासा-ग्रेड तकनीक से किया गया था, लेकिन 90 प्रतिशत सामग्री की पहचान नहीं की जा सकी। शोधकर्ताओं को मिला यह मलबा अगर सच में पृथ्वी और मानव से कोई संबंध नहीं रखता है तो एलियन के होने का संभावना है। बता दें कि अभी यह मलबा UFO जांचकर्ताओं के एक समूह MUFON के पास है।