
ऐपल नई M3 चिप को 3 वेरिएंट में कर सकती है लॉन्च, बेहतर होगी परफॉर्मेंस
क्या है खबर?
आईफोन 15 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद अब ऐपल स्कैरी फास्ट इवेंट आयोजित कर रही है। इस इवेंट में ऐपल आगामी M3 चिप पेश कर सकती है।
नई चिप परफॉर्मेंस अपग्रेड के साथ ही बेहतरीन ऊर्जा दक्षता के साथ आ सकती है, यानी यह कम ऊर्जा खर्च करेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, नई M3 चिप 3 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी के साथ ही कोर नंबर के आधार पर अलग-अलग वेरिएंट में आएगी।
जान लेते हैं ऐपल की इस आगामी चिप के बारे में।
चिप
मैकबुक और आईमैक को पावर देगी नई M3 चिप
नई M3 चिप ऐपल के नए मैक जैसे मैकबुक प्रो और आईमैक आदि को पावर देगी।
ऐपल के उत्पाद और सर्विस लीक से जुड़ी जानकारी देने वाले मार्क गुरमैन ने M3 चिप से जुड़ी जानकारी साझा की है।
पहले यह जानकारी आई थी कि कंपनी M3 चिप को 4 वेरिएंट में पेश करेगी, लेकिन अब इनमें से 3 वेरिएंट से जुड़ी जानकारी सामने आई है। चौथे वेरिएंट (M3 अल्ट्रा चिप) के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
परफॉर्मेंस
3 वेरिएंट में पेश की जा सकती है नई M3 चिप
ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी M3 चिप के सिर्फ 3 वेरिएंट- M3, M3 प्रो और M3 मैक्स ही पेश करेगी।
गुरमैन के मुताबिक, पहली वेरिएंट (M3) चिप 8 CPU कोर वाले 4-हाई परफॉर्मेंस और 4 एफिसिएंशी कोर के साथ आएगी। इसमें 10 GPU कोर दिए जा सकते हैं, जो कि M2 के समान है।
हालांकि, इसके मेमोरी कॉन्फिगरेशन में सुधार किया जा सकता है और इसके प्रत्येक कोर बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान कर सकते हैं।
अन्य वेरिएंट
M3 प्रो और M3 मैक्स
रिपोर्ट के मुताबिक, M3 प्रो चिप अलग कॉन्फिगरेशन पर टेस्ट की गई है। गुरमैन के मुताबिक, यह 6 परफॉर्मेंस और 6 एफिसिएंशी कोर के साथ आ सकती है। इसमें कुल 12 CPU कोर होंगे। इसमें 18 GPU कोर होंगे।
M3 मैक्स की बात करें तो यह चिप 16 कोर वाले कॉन्फिगरेशन के साथ आएगी, जिसमें 12 हाई परफॉर्मेंस और 4 एफिसिएंशी कोर होंगे।
यह 40 GPU कोर के साथ आ सकती है। यह M3 लाइनअप की शीर्ष चिप होगी।
आईफोन
आईफोन 15 सीरीज के साथ ऐपल ने पेश की थी A17 प्रो चिप
ऐपल ने आईफोन 15 सीरीज की लॉन्चिंग के साथ भी आईफोन के लिए एक नए प्रो चिपसेट को पहली बार पेश किया था।
कंपनी आईफोन में बायोनिक A12, A13, A14 आदि नाम से चिपसेट पेश करती रही है। इस बार कंपनी ने A17 प्रो चिप पेश की है।
हालांकि, प्रो चिप को कंपनी ने आईफोन 15 के प्रो सीरीज वाले मॉडल में ही दिया है। आईफोन 15 और 15 प्लस में अभी भी A16 चिप ही दी गई है।