ऐपल का 'स्कैरी फास्ट' कार्यक्रम कब होगा? जानिए संभावित घोषणाएं और अन्य जरुरी बातें
ऐपल ने पुष्टि की है कि वह महीने के खत्म होने से पहले 30 अक्टूबर को एक इवेंट में नए मैकबुक और आईमैक सहित अन्य प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। कंपनी के इस लॉन्च इवेंट के आमंत्रण में 'स्कैरी फास्ट' टैगलाइन दी गई है। इससे यह संकेत मिलता है कि कंपनी नई M3 सीरीज चिप को पेश कर सकती है। जान लेते हैं ऐपल की तरफ से की जाने वाली संभावित घोषणाओं और इवेंट से जुड़ी जानकारी।
M3 चिप वाले मैकबुक और आईमैक की उम्मीद
ऐपल अपने इवेंट में नई M3 चिप पर आधारित नए मैकबुक और आईमैक की घोषणा कर सकती है। आईमैक अपग्रेड भी लंबे समय से नहीं किया गया है। आखिरी आईमैक पहली M1 चिप के साथ आया था। आईमैक के साथ-साथ ऐपल द्वारा 13-इंच मैकबुक प्रो को अपडेट किए जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही M3 चिप के साथ 14-इंच और 16-इंच मैकबुक प्रो का एक नया वर्जन पेश किए जाने की उम्मीद है।
पेश किया जा सकता है 24 इंच आईमैक का नया मॉडल
कंपनी ने अभी तक अपने 2021 के 24 इंच आईमैक को भी अपडेट नहीं किया है। इस आगामी इवेंट में ऐपल 24-इंच आईमैक के लिए एक नया मॉडल लॉन्च करेगी। पुराना 24 इंच आईमैक M1 चिप के साथ आता है और यह 7 कलर विकल्पों में उपलब्ध हैं। इसमें 500 निट्स की ब्राइटनेस वाली 4.5K रेटिना डिस्प्ले दी गई है। नया 24 इंच आईमैक नई M3 चिप के साथ पेश किया जा सकता है।
2024 में पेश किए जा सकते हैं आईपैड
कई रिपोर्ट्स में बीते 17 अक्टूबर को 3 नए आईपैड पेश किए जाने की बात कही गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी को आईपैड एयर, आईपैड मिनी और बेस मॉडल आईपैड के नए वर्जन पेश करने थे। हालांकि, ऐपल की तरफ से इनमें से कोई भी प्रोडक्ट नहीं पेश किया गया। इस बारे में रिपोर्ट्स में कहा गया कि कंपनी नई M3 चिप के साथ वर्ष 2024 के शुरुआती महीनों में नए आईपैड पेश करेगी।
कब और कहां देखें लॉन्च इवेंट?
ऐपल का आईमैक लॉन्च कार्यक्रम भारतीय समयानुसार 31 अक्टूबर को सुबह 5:30 बजे देखा जा सकेगा। यह इवेंट ऑनलाइन होगा जहां प्रोडक्ट लॉन्च को लाइव स्ट्रीम देखा जा सकता है। इवेंट को ऐपल की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा लॉन्च कार्यक्रम को ऐपल के यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं। हालांकि, ऐपल का यह इवेंट अमेरिका के हिसाब से 30 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।