ऐपल ने किया लॉन्च इवेंट का ऐलान, आईफोन 14 समेत कई प्रोडक्ट होंगे लॉन्च
ऐपल ने आखिरकार अपने लॉन्च इवेंट का ऐलान कर दिया है। यह इवेंट 7 सितंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसमें आईफोन 14 समेत ऐपल के कई प्रोडक्ट पेश होंगे। इस इवेंट के लिए कंपनी ने Far Out टैग लाइन का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा कंपनी iOS 16 और वॉच OS 9 का भी ऐलान कर सकती है। आइए जानते हैं 7 सितंबर को होने वाले लॉन्च इवेंट में क्या कुछ खास होगा।
ऐपल लॉन्च इवेंट में पेश होने वाले प्रोडक्ट
7 सितंबर को ऐपल के आयोजित होने वाले इवेंट में आईफोन 14 सीरीज हाइलाइट होगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज में कंपनी चार आईफोन लॉन्च करेगी। यह आईफोन 14, आईफोन 14 मैक्स, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स होगा। फोन के अलावा कंपनी आईपैड और तीन नई वॉच भी पेश कर सकती है। इसमें ऐपल वॉच सीरीज 8, वॉच SE मॉडल और फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों के लिए एक रग्ड वॉच शामिल है।
आईफोन 14 सीरीज में चार मॉडल होंगे लॉन्च
आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो में 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले हो सकती है, जो 1,170x2,532 पिक्सल रेजोल्यूशन पर काम कर सकता है। इसके अलावा नए आईफोन 14 मैक्स मॉडल और आईफोन 14 प्रो मैक्स में 6.7 इंच की डिस्प्ले होगी। आईफोन 14 और आईफोन 14 मैक्स में कंपनी का पुराना A15 बायोनिक चिपसेट मिल सकता है तो वहीं, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में नई चिपसेट A16 बायोनिक का इस्तेमाल होगा।
आईफोन 14 सीरीज की संभावित कीमत
लीक्स के मुताबिक, आईफोन 14, आईफोन 14 मैक्स, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत क्रम से 899 डॉलर (करीब 71,000 रुपये), 999 डॉलर (करीब 79,000 रुपये), 1099 डॉलर (करीब 86,800 रुपये) और 1199 डॉलर (करीब 94,750 रुपये) हो सकती है।
नए आईपैड हो सकते हैं लॉन्च
कंपनी इस इवेंट में नए आईपैड 10.2 (10वीं जनरेशन), आईपैड प्रो (छठवीं जनरेशन) और आईपैड प्रो 11 (चौथी जनरेशन) के लॉन्च होने की उम्मीद है। संकेत मिले हैं कि आईपैड के सबसे लो मॉडल में ऐपल A14 चिप और टाइप-C पोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा प्रो मॉडल्स M2 चिप के साथ ला सकती है और मैजिक कीबोर्ड का एक नया वर्जन लॉन्च हो सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में पिछले साल आईफोन 12 सबसे ज्यादा बिकने वाला आईफोन मॉडल बना। इसके बाद आईफोन 11 सबसे ज्यादा खरीदा गया। ऐपल इन दोनों डिवाइसेज की मैन्युफैक्चरिंग भारत में कर रही है और इन्हें फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है।