अगले महीने ऐपल का बड़ा इवेंट; कौन-कौन से प्रोडक्ट्स होंगे लॉन्च?
क्या है खबर?
टेक कंपनी ऐपल हर साल सितंबर में नए आईफोन मॉडल्स से पर्दा उठाती है और इस साल आईफोन 14 सीरीज लॉन्च करेगी।
खास बात यह है कि ऐपल के सितंबर इवेंट में केवल आईफोन्स ही लॉन्च नहीं होंगे और एकसाथ कई प्रोडक्ट्स के मार्केट में उतारे जाने की उम्मीद है।
कंपनी CEO टिम कुक अगले महीने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकते हैं।
आइए जानते हैं कि अगले महीने ऐपल कौन-कौन से प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
आईफोन
आईफोन 14 सीरीज में होंगे चार मॉडल्स
ऐपल इस साल अपनी आईफोन 14 सीरीज लॉन्च कर सकती है, जिसमें चार आईफोन मॉडल्स होने की बात सामने आई है।
पिछले लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें तो आईफोन 14 लाइनअप मे दो 'नॉन-प्रो' और दो 'हाई-एंड' मॉडल्स हो सकते हैं।
कयास लग रहे हैं कि लाइनअप में 6.1 इंच स्क्रीन साइज वाले आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो के अलावा 6.7 इंच स्क्रीन साइज वाले आईफोन 14 मैक्स और आईफोन 14 प्रो मैक्स शामिल होंगे।
बदलाव
आईफोन मिनी मॉडल बंद कर रही है ऐपल
रिपोर्ट्स में संकेत मिले हैं कि ऐपल इस साल 5.4 इंच स्क्रीन साइज वाला आईफोन मिनी मॉडल बंद करने वाली है।
इसकी जगह 6.7 इंच डिस्प्ले वाला आईफोन 14 मैक्स मॉडल ले सकता है।
नए लाइनअप के हाई-एंड मॉडल्स में कंपनी तेज A16 प्रोसेसर के अलावा बेहतर कैमरे (12MP के बजाय 48MP वाइड-एंगल सेंसर) और पिल-शेप डिस्प्ले वाला प्रोमोशन डिस्प्ले मिल सकता है।
स्टैंडर्ड मॉडल्स पिछले A15 बायोनिक चिपसेट के साथ आ सकते हैं।
जानकारी
इतनी हो सकती है आईफोन्स की कीमत
लीक्स के मुताबिक, आईफोन 14, आईफोन 14 मैक्स, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत क्रम से 899 डॉलर (करीब 71,000 रुपये), 999 डॉलर (करीब 79,000 रुपये), 1099 डॉलर (करीब 86,800 रुपये) और 1199 डॉलर (करीब 94,750 रुपये) हो सकती है।
ऐपल वॉच
तीन ऐपल वॉच मॉडल्स हो सकते हैं लॉन्च
संकेत मिले हैं कि ऐपल नए वॉच लाइनअप में तीन वियरेबल्स शामिल करने वाली है।
ब्लूमबर्ग के मार्क गरमन ने कहा है कि इस साल ऐपल वॉच सीरीज 8 में एक 'प्रो' वेरियंट के अलावा अपडेटेड SE मॉडल भी शामिल होगा।
वियरेबल में एक नए बॉडी टेंपरेचर सेंसर के अलावा बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी।
लंबे वक्त बाद ऐपल वॉच में डिजाइन चेंज देखने को मिल सकते हैं और प्रीमियम फिनिश के साथ कंपनी इनफ्लुएंसर्स के अलावा एथलेटिक्स को टारगेट करेगी।
एयरपॉड्स
H1 चिप वाले नेक्स्ट जेनरेशन एयरपॉड्स प्रो 2
इवेंट में ऐपल इसके नेक्ट्स जेनरेशन एयरपॉड्स प्रो भी लॉन्च कर सकती है।
ऐपल इन्हें नए डिजाइन, H1 चिप के नेक्स्ट वर्जन और बेहतर ऑडियो क्वॉलिटी के वादे के साथ लाएगी।
लीक्स में सामने आया है कि ऐपल रीडिजाइन्ड चार्जिंग केस के साथ इन TWS बड्स को पहले से ज्यादा बैटरी लाइफ देगी।
बता दें, कंपनी ने पहले एयरपॉड्स प्रो साल 2019 में लॉन्च किए थे, जो इसके सबसे सफल वियरेबल्स में शामिल हैं।
आईपैड और मैक
नए आईपैड और मैक मॉडल्स भी आएंगे
कंपनी इस इवेंट में नए आईपैड प्रो मॉडल्स M2 चिप के साथ ला सकती है और मैजिक कीबोर्ड का एक नया वर्जन लॉन्च हो सकता है।
आईपैड प्रो ऐपल के आईपैड लाइनअप का टॉप मॉडल है और कंपनी इसे मैक के रिप्लेसमेंट की तरह पेश करना चाहती है।
सितंबर में होने वाले इवेंट या फिर इसके बाद अक्टूबर में ऐपल नए मैक मॉडल्स भी मार्केट में उतार सकती है।
हालांकि, इनसे जुड़े ज्यादा डीटेल्स सामने नहीं आए हैं।