ऐपल ने लिया अनोखे कीबोर्ड का पेटेंट, इसमें होंगे ढेरों छोटे-छोटे डिस्प्ले
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने एक बेहद खास पेटेंट लिया है, जो एक कस्टमाइजेबल कीबोर्ड का है। इस कीबोर्ड का ले-आउट यूजर्स खुद डिजाइन कर पाएंगे। इस कीबोर्ड में हर की (Key) के लिए छोटा सा डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले पर यूजर की पसंद के हिसाब से कोई लेटर, कैरेक्टर या फिर फंक्शन दिखेगा। नए पेटेंट का मतलब है कि ऐपल अपने फ्यूचर मैकबुक्स और मैक डेस्कटॉप के साथ मिलने वाले कीबोर्ड में बड़े बदलाव कर सकती है।
2019 में फाइल किया था पेटेंट
आईफोन बनाने वाली कंपनी ने इस कीबोर्ड का पेटेंट 17 दिसंबर, 2019 को फाइल किया था। यूनाइटेड स्टेट्स पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस की ओर से इस पेटेंट को 29 दिसंबर, 2020 को मंजूरी मिली है। इस डिवाइस का पेटेंट नंबर 10579157 है और फ्यूचर कीबोर्ड के बारे में इससे नई जानकारी सामने आई है। ऐपल अपने फ्यूचर डिवाइसेज के लिए ढेरों पेटेंट हर साल फाइल करती है, हालांकि सभी को फाइनल डिवाइस का हिस्सा बनाया जाए, ऐसा जरूरी नहीं है।
कुछ ऐसा होगा नया कीबोर्ड
पेटेंट से पता चला है कि नया कीबोर्ड दिखने में मौजूदा फिजिकल कीबोर्ड जैसा ही होगा, लेकिन इसकी कीज (keys) सेरेमिक, ग्लास, सैफायर, ग्लास या फिर मेटल की हो सकती हैं। कीबोर्ड पर लगी सारी कीज पारदर्शी होंगी और उनके नीचे छोटे OLED डिस्प्ले लगे होंगे। यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से कीबोर्ड का लेआउट बदल पाएंगे और कीज पर दिख रहे कैरेक्टर्स या लेटर्स बदले जा सकेंगे। अलग-अलग ऐप्स के हिसाब से भी कीबोर्ड का लुक बदला जाएगा।
नए कीबोर्ड से मिलेगा यह फायदा
कीबोर्ड में डायनामिक लेबल्स के साथ आसानी से भाषा बदली जा सकेगी और एक ही कीबोर्ड पर ढेरों भाषाओं के कैरेक्टर्स दिखने लगेंगे। इसके अलावा गेमिंग, फोटो और वीडियो एडिटिंग के दौरान कीबोर्ड की कौन सी की (key) से क्या होगा, यूजर्स खुद चुन सकेंगे। यूजर्स जरूरत के हिसाब से कीबोर्ड के किसी हिस्से को ऑफ भी कर पाएंगे। अलग-अलग तरह से टाइपिंग या कीबोर्ड पर काम करने वालों के लिए अपने मन का कीबोर्ड तैयार करना आसान हो जाएगा।
कब लॉन्च होगा नया कीबोर्ड?
ऐपल अलग से ऐसा कोई कीबोर्ड लॉन्च करे या फिर इसे अपने किसी प्रोडक्ट का हिस्सा बनाए ऐसा जरूरी नहीं है। पेटेंट शुरुआती चरण होते हैं और कई कंपनियां पेटेंट लेने के बाद उन्हें मार्केट में किसी डिवाइस की शक्ल में नहीं लॉन्च करतीं। इतना जरूर साफ है कि ऐपल अपने प्रोडक्ट्स को भविष्य के लिए तैयार कर रही है और नए प्रयोग करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। फिलहाल किसी आधिकारिक जानकारी के सामने आने का इंतजार करना चाहिए।