Page Loader
ऐपल अपनी स्मार्टवॉचेज से हटा सकती है ब्लड-ऑक्सीजन टूल, प्रतिबंध से बचने की कोशिश
ऐपल अपनी स्मार्टवॉचेज से हटा सकती है ब्लड-ऑक्सीजन टूल (तस्वीर: ऐपल)

ऐपल अपनी स्मार्टवॉचेज से हटा सकती है ब्लड-ऑक्सीजन टूल, प्रतिबंध से बचने की कोशिश

Jan 16, 2024
10:02 am

क्या है खबर?

अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल अपनी ताजा स्मार्टवॉचेज सीरीज 9 और अल्ट्रा 2 से ब्लड-ऑक्सीजन फीचर हटाने की तैयारी में है। दरअसल, ऐपल का इस फीचर को लेकर मेडिकल टेक्नोलॉजी बनाने वाली कंपनी मासिमो से पेटेंट विवाद चल रहा है। इसके चलते अमेरिका में उसकी स्मार्टवॉचेज की बिक्री पर प्रतिबंध भी लगा था। हालांकि, ऐपल को अंतरिम राहत मिली और उसने बिक्री बहाल कर दी, लेकिन अब कंपनी दूसरी योजना बना रही है।

मुकदमा

ऐपल ने मांगी नए डिजाइन की मंजूरी

आगे किसी कानूनी झंझट से बचने के लिए ऐपल ने अमेरिकी कस्टम को 2 ऐपल वॉचेज के नए डिजाइन को मंजूरी देने को कहा है। इसे लेकर मासिमो ने सोमवार को एक अदालती दस्तावेज में कहा कि ऐपल के नए डिजाइन उसके पेटेंट विवाद से बाहर है। ऐपल ने प्रतिबंध को लंबे समय तक हटाने के लिए मुकदमा दायर किया हुआ है और तब तक अपनी स्मार्टवॉचेज से ब्लड-ऑक्सीजन फीचर डिसेबल रखेगी।

योजना

ऐपल की क्या योजना है? 

अगर ऐपल को अदालत से लंबे समय के लिए राहत नहीं मिलती है तो वह नए डिजाइन वाली स्मार्टवॉचेज बाजार में उतारेगी। मंगलवार को इस बारे में अदालत का फैसला आ सकता है और कंपनी को उम्मीद है कि उसे प्रतिबंध से एक साल तक राहत मिल सकती है। बता दें कि मासिमो का कहना है कि ऐपल के साथ उसकी कानूनी लड़ाई जारी रहेगी और यह लड़ाई ऐपल को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है।