
ऐपल अपनी कुछ वॉच की बिक्री पर लगाएगी रोक, पेटेंट विवाद के बाद लिया गया फैसला
क्या है खबर?
ऐपल अमेरिका में अपने कुछ वॉच की बिक्री पर रोक लगाने वाली है।
कंपनी ने सीरीज 9 और अल्ट्रा 2 वेरिएंट वॉच की बिक्री ऑनलाइन ग्राहकों के लिए 21 दिसंबर से और 24 दिसंबर से अपने स्टोर से निलंबित करने की योजना बनाई है।
कंपनी ने यह कदम तब उठाया है, जब ऐपल वॉच की ब्लड ऑक्सीजन सेंसर तकनीक को लेकर मेडिकल टेक्नोलॉजी कंपनी मासिमो से चल रहे विवाद पर अंतरराष्ट्रीय व्यापार आयोग (ITC) ने फैसला किया है।
विवाद
क्या है मासिमो और ऐपल के बीच का विवाद?
मासिमो का दावा है कि ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 और वॉच 9 सीरीज में मिलने वाली ब्लड ऑक्सीजन फीचर उसके पेटेंट का उल्लंघन करती है।
इस विवाद को लेकर ITC ने अक्टूबर में मासिमो के पक्ष में फैसला सुनाते हुए ब्लड ऑक्सीजन मापने की सुविधा के साथ आने वाली ऐपल वॉच को प्रतिबंधित करने को कहा था।
इस फैसले को रिव्यू के लिए ITC ने व्हाइट हाउस को भेजा था और 60 दिनों का समय दिया था।।
रिव्यू
व्हाइट हाउस ने ITC के फैसले पर नहीं दी प्रतिक्रिया
व्हाइट हाउस की तरफ से फैसले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है और 60 दिन पूरे होने वाले हैं।
इस दौरान ऐपल ने ब्लड ऑक्सीजन फीचर के साथ आने वाली अपनी वॉच की बिक्री जारी रखी।
व्हाइट हाउस की तरफ से फैसले में बदलाव किये जाने की संभावना काफी कम है।
ऐसे में कंपनी इसी महीने से वॉच की बिक्री निलंबित करने जा रही है। जल्द अमेजन और अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी वॉच हटा दी जाएगी।