ऐपल भारत में खोलेगी और नए रिटेल स्टोर, इन शहरों को मिलेगा सौगात
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल भारत में तेजी से अपना व्यापार बढ़ा रही है। पिछले साल ही कंपनी ने देश में अपने 2 एक्सक्लूसिव स्टोर खोले थे, जिसमें एक स्टोर मुंबई में और एक दिल्ली में खोला गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अब देश में अपना रिटेल विस्तार करने के लिए और भी एक्सक्लूसिव स्टोर खोलने की योजना बना रही है। माना जा रहा कि अगले कुछ सालों में कंपनी 3 और रिटेल स्टोर भारत में खोल सकती है।
कहां-कहां खुल सकते हैं नए स्टोर?
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल भविष्य में पुणे और बेंगलुरु में अपने नए स्टोर खोलने की योजना बना रही है। इसके अतिरिक्त, कंपनी एक और रिटेल स्टोर दिल्ली-NCR क्षेत्र को कवर करने के लिए नोएडा में खोलेगी। अपने रिटेल स्टोर को कंपनी इन शहरों के किसी लोकप्रिय मॉल के अंदर खोल सकती है। कंपन देश में केवल 2 स्टोर से संतुष्ट नहीं है और यह अपने रिटेल आधार का विस्तार करना चाह रही है।
ग्राहकों की संख्या बढ़ाने में मिलेगी ऐपल को मदद
नए स्टोर्स के माध्यम से ऐपल को अपने साथ नए ग्राहक लाने में मदद मिलेगी। पुणे और बेंगलुरु जैसे शहरों में स्टोर होने से कंपनी को देश के उन युवाओं तक पहुँचने का मौका मिलेगा जो आईफोन खरीदने की इच्छा रखते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल विजन प्रो भी जल्द ही देश में अपनी शुरुआत कर सकता है और यह रिटेल स्टोर के माध्यम से ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।