Page Loader
ऐपल विजन प्रो की बिक्री आज से होगी शुरू, जानें कीमत और सभी फीचर्स 
ऐपल विजन प्रो की बिक्री आज से शुरू होगी (तस्वीर: ऐपल)

ऐपल विजन प्रो की बिक्री आज से होगी शुरू, जानें कीमत और सभी फीचर्स 

Feb 02, 2024
01:10 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने पिछले साल अपने पहले मिक्सड रियलिटी (MR) हेडसेट विजन प्रो को पेश किया था। यह हेडसेट आज (2 फरवरी) से अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस डिवाइस की बिक्री शुरू होने से पहले ऐपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) टिम कुक ने विजन प्रो के फीचर्स के बारे में कुछ जानकारी को साझा किया है। कुक के अनुसार, ऐपल विजन प्रो के साथ यूजर्स 10 लाख से अधिक ऐप्स का उपयोग कर सकेंगे।

फीचर्स

ऐपल विजन प्रो में हैं 12 कैमरे

ऐपल विजन प्रो का सिस्टम M2 चिपसेट का उपयोग करता है, लेकिन इसमें R1 नामक एक नई चिप भी दी गई है। इसमें दोनों आंखों के लिए डिस्प्ले है, जो काफी शार्प है और 4K रेजोल्यूशन में वीडियो डिलीवर कर सकती है। डिवाइस में एक ग्लास फ्रंट और एक एल्यूमीनियम फ्रेम है, जिसमें 5 सेंसर और 12 कैमरे दिए गए हैं। इस नए डिवाइस के लिए एक अलग बैटरी पैक की आवश्यकता होती है।

कीमत

ऐपल विजन प्रो की कितनी है कीमत?

ऐपल विजन प्रो की कीमत 3,499 डॉलर (लगभग 2.90 लाख रुपये) निर्धारित की गई है, जिसमें 256GB स्टोरेज मिलता है। ऐपल ने विजन प्रो के वैश्विक उपलब्धता को लेकर किसी जानकारी का खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्टों से पता चलता है कि यह WWDC 2024 से पहले यह अन्य देशों में भी खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इसमें दिए गए 10 लाख ऐप्स में से 600 ऐप्स विशेष रूप से विजन प्रो के लिए डिजाइन की गई हैं।