आईफोन 15 प्रो के गर्म होने की समस्या को ऐसे ठीक कर सकती है ऐपल
ऐपल ने हाल ही में इस बात को स्वीकार किया है कि उनके नए आईफोन 15 के प्रो सीरीज में हीटिंग की समस्या एक बग के कारण है। आईफोन निर्माता कंपनी के मुताबिक, सॉफ्टवेयर पैच के साथ इस समस्या को हल किए जाने की भी पुष्टि की गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल iOS 17.0.3 अपडेट का परीक्षण कर रही है, जिससे फोन के गर्म होने की समस्या को ठीक किए जाने की संभावना है।
एक सप्ताह के भीतर जारी किया जा सकता है अपडेट
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अपडेट जल्द ही एक सप्ताह के भीतर यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। ऐपल ने आधिकारिक बयान में यह भी बताया है कि कंपनी आईफोन 15 प्रो वर्जन के चिप को अंडरक्लॉक नहीं करेगी। अपडेट के जरिए बग सुधारने के साथ ही डेवलपर्स के साथ मिलकर इंस्टाग्राम और उबर जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स को ऑप्टिमाइज किया जाएगा। दरअसल, इंस्टाग्राम और उबर ने पहले ही अपने ऐप अपडेट कर दिए हैं।
इन्हें माना गया हीटिंग की वजह
दरअसल, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल में हीटिंग से जुड़ी कई रिपोर्ट सामने आई हैं और ऐपल ने इसका संज्ञान भी लिया है। कई रिपोर्ट में कहा गया कि आईफोन के प्रो वर्जन में टाइटेनियम फ्रेम के कारण फोन अधिक गर्म हो रहे हैं। कुछ रिपोर्ट में फोन के गर्म होने की वजह नई A17 प्रो चिप को बताया गया। A17 प्रो चिप 3 नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर आधारित दुनिया का पहला मोबाइल प्रोसेसर है।
iOS 17.1 से से पहले आ सकता है नया अपडेट
आईफोन 15 प्रो वर्जन की हीटिंग समस्या को खत्म करने वाला अपडेट iOS 17.1 अपडेट से पहले आ सकता है। iOS 17 अपडेट अभी बीटा चरण में है। इसमें अतिरिक्त स्टैंडबाय डिस्प्ले विकल्प, ऐपल वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2 के लिए डबल टैप सुविधा और इंटरनेट पर एयरड्रॉप ट्रांसफर जैसे फीचर मिलेंगे। हालांकि, माना जा रहा है कि iOS 17 के आने वाले अपडेट से आईफोन 15 के प्रो वर्जन की हीटिंग समस्या का समाधान हो जाना चाहिए।
पिछले महीने ही लॉन्च हुए फोन
ऐपल ने 12 सितंबर को आईफोन 15 सीरीज को पेश किया था। कंपनी ने इस सीरीज के तहत आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल को पेश किया। इस नई सीरीज के साथ ऐपल ने पहली बार आईफोन टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया। आईफोन 15 के शुरुआती मॉडल में भी डायनमिक आइलैंड फीचर दिया गया है। इस सीरीज के साथ ही पहली बार ऐपल ने प्रो सीरीज के लिए प्रो चिप भी पेश किया।