Page Loader
आईफोन 15 थोड़े उपयोग पर हो जा रहा अधिक गर्म? जानिए कैसे रखें ठंडा
आईफोन 15 यूजर्स ओवरहीटिंग की समस्या का सामना कर रहे हैं

आईफोन 15 थोड़े उपयोग पर हो जा रहा अधिक गर्म? जानिए कैसे रखें ठंडा

Sep 30, 2023
12:18 pm

क्या है खबर?

आईफोन 15 के कई यूजर्स ओवरहीटिंग से जुड़ी समस्या का सामना कर रहे हैं। उनका कहना है कि सामान्य उपयोग के दौरान हैंडसेट बहुत गर्म हो जा रहा है। फोन का अधिक गर्म होना एक बड़ी समस्या बन सकती है। अगर यह लगातार होता रहे तो एक समय पर फोन पूरी तरह से काम करना बंद कर सकता है। ऐसे में आपको हैंडसेट की बैटरी बदलनी पड़ सकती है या एक नया फोन भी लेना पड़ सकता है।

कारण

ओवरहीटिंग की समस्या क्यों होती है उत्पन्न?

आईफोन 15 में ओवरहीटिंग की समस्या का कारण तकनीकी हो सकता है, लेकिन यूजर की लापरवाही से भी फोन गर्म हो जाता है। बैटरी खराब होने या खराब चार्जर का उपयोग करने से भी हैंडसेट गर्म होता है। फोन में अगर कोई सॉफ्टवेयर बग या कोई ऐसी ऐप है, जो लगातार सिस्टम का उपयोग कर रही है तब भी फोन गर्म होगा। लगातार सीधे धूप में उपयोग करने या गर्म वातावरण में रखने के कारण फोन गर्म हो जाता है।

बचाव

ओवरहीटिंग से फोन को कैसे बचाएं?

आईफोन 15 को ओवरहीटिंग की समस्या से बचने के लिए उसे ज्यादा देर तक गर्म वातावरण में ना रखें। फोन को चार्ज करने के लिए हमेशा सही चार्जर का ही उपयोग करें और चार्ज हो जाने पर समय से चार्जिंग से हटा दें। समय-समय पर फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहें और किसी अनजान ऐप को इंस्टॉल ना करें। बता दें, आईफोन 15 का आंतरिक तापमान हमेशा 0-35 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए।