Page Loader
ऐपल आईफोन 16 सीरीज को सितंबर में इन फीचर्स के साथ कर सकती है लॉन्च
ऐपल आईफोन 16 सीरीज सितंबर में लॉन्च होगी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ऐपल आईफोन 16 सीरीज को सितंबर में इन फीचर्स के साथ कर सकती है लॉन्च

Jul 02, 2024
11:13 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज ऐपल इस साल सितंबर में आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने वाली है, जिसमें आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और और आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल शामिल हो सकता है। आगामी आईफोन सीरीज के फीचर्स को लेकर कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट्स हैं कि आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में गोल कैमरा मॉड्यूल मिलने वाला है। सीरीज के चारों हैंडसेट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स से लैस होंगे।

फीचर्स

आईफोन 16 प्रो मॉडल में होगी बड़ी स्क्रीन

रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल द्वारा आईफोन 16 प्रो मॉडल में बड़ी स्क्रीन मिलने की उम्मीद है। कंपनी आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में क्रमशः 6.3 इंच और 6.9 इंच की डिस्प्ले दे सकती है। इससे आईफोन का वजन भी कुछ ग्राम बढ़ने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आईफोन 16 बेस मॉडल में A18 चिपसेट होने की संभावना है, जबकि आईफोन 16 प्रो मॉडल में A18 प्रो चिपसेट दिया जा सकता है।

फीचर्स

कैसा होगा आईफोन 16 सीरीज में कैमरा?

आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में समान 48MP कैमरा सेंसर मिलने की उम्मीद है। दूसरी ओर, आईफोन 16 प्रो और और आईफोन 16 प्रो मैक्स को अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो कैमरों में कुछ बड़े अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही आईफोन 16 प्रो मॉडल में 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल सकता है। बैटरी की बात करें तो आईफोन 16 सीरीज में 20W से 40W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बडी बैटरी मिलने की उम्मीद है।