Page Loader
अमेजन ने रोक दी प्राइम डे सेल, तेजी से बढ़ रहा कोविड-19 संक्रमण बना वजह

अमेजन ने रोक दी प्राइम डे सेल, तेजी से बढ़ रहा कोविड-19 संक्रमण बना वजह

May 08, 2021
10:10 pm

क्या है खबर?

शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन ने भारत में अपनी एनुअल प्राइम डे सेल पिछले साल की तरह ही इस साल भी रोकने का फैसला किया है। CNBC की रिपोर्ट में सामने आई इस जानकारी को बाद में एक अमेजन स्पोक्सपर्सन की ओर से कन्फर्म किया गया। अमेजन की ओर से सेल ना करने की वजह भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामले हैं। हालांकि, यह अपडेट ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन ग्राहकों को निराश जरूर कर सकता है।

सेल

लॉकडाउन में केवल जरूरी चीजों की डिलिवरी

अमेजन ने बताया है कि सरकार की ओर से जारी की गईं गाइडलाइन्स का पालन करते हुए उन क्षेत्रों में केवल जरूरी सामान की डिलिवरी की जा रही है, जहां लॉकडाउन लगाया गया है। शॉपिंग साइट ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के बाद स्थिति बेहतर होने पर इसकी एनुअल सेल का आयोजन किया जाएगा या नहीं। हर साल फ्लिपकार्ट की ग्रेट इंडियन सेल के साथ ही अमेजन की प्राइम डे सेल होती है।

चुनौती

तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले

भारत में रोजाना कोरोना वायरस संक्रमण के लाखों मामले सामने आ रहे हैं और कई क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू या लॉकडाउन लगाना पड़ा है। संक्रमण पर काबू पाने के लिए वैक्सिनेशन ड्राइव भी तेज कर दी गई है और 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिक वैक्सीन लगवा सकते हैं। देश संसाधनों, ऑक्सीजन सिलेंडर्स और अस्पतालों में बेड्स की कमी जैसी चुनौतियों का सामना भी कर रहा है और दूसरे देश भारत की मदद के लिए आगे आए हैं।

मदद

अमेजन भी कर रही है भारत की मदद

कोविड-19 संक्रमण की सेकेंड वेव का सामना कर रहे भारत की मदद करने के लिए अमेजन, गूगल, ऐपल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां भी आगे आई हैं। कंपनियां डोनेशंस के तौर पर मदद करने के अलावा मेडिकल उपकरणों और ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स की सप्लाई में मदद कर रही हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया कंपनियां भी अपने यूजर्स को कोविड-19 संक्रमण से बचने के तरीकों के बारे में बता रही हैं। सोशल साइट्स यूजर्स को वैक्सिनेशन से जुड़ी जानकारी भी दे रही हैं।

नुकसान

मार्केट पर कोविड-19 संक्रमण का असर

भारत में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति का असर प्रोडक्ट्स की सप्लाई चेन पर पड़ा है और मार्केट्स को इसकी वजह से नुकसान होना तय है। बीते दिनों स्मार्टफोन मार्केट और टेक वर्ल्ड से जुड़ी रिपोर्ट्स में 2021 की पहली तिमाही में दर्ज की गई बढ़त सामने आई थी लेकिन मार्केट एनालिस्ट्स ने कहा है कि इसमें गिरावट देखने को मिलेगी। इंटरनेशनल प्रोडक्ट्स के इंपोर्ट पर भी महामारी का असर पड़ा है।