4G उपलब्धता में रिलायंस जियो सबसे आगे, डाउनलोडिंग स्पीड में इस कंपनी ने मारी बाजी
क्या है खबर?
भारत में सबसे तेज डाउनलोड स्पीड के मामले में एयरटेल सबसे आगे हैं। भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल 9.6Mbps की डाउनलोड की स्पीड देती है।
इसके बाद वोडाफोन और आईडिया का नंबर है। यह 8.6Mbps की डाउनलोड स्पीड देती है।
अक्टूबर की ओपनसिग्नल की मोबाइल नेटवर्क एक्सपीरिएंस रिपोर्ट में यह बातें सामने आई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 4G उपलब्धता के मामले जियो सबसे आगे हैं।
आइये, इस रिपोर्ट के महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में जानते हैं।
डाउनलोडिंग स्पीड
डाउनलोड स्पीड में एयरटेल सबसे आगे
ओपनसिग्नल की रिपोर्ट में कहा गया है कि मोबाइल नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड के मामले में एयरटेल 9.6Mbps की स्पीड के साथ सबसे आगे हैं।
वहीं आईडिया और वोडाफोन ने भी पहले के मुकाबले इस मामले में अच्छी तरक्की की है।
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की डाउनलोडिंग स्पीड की बात करें तो यह 6.7Mbps के साथ एयरटेल से काफी पीछे है।
वहीं सरकारी कंपनी BSNL 3.1Mbps की डाउनलोडिंग स्पीड देती है।
अपलोड स्पीड
अपलोडिंग स्पीड में आईडिया ने मारी बाजी
अपलोड स्पीड में आईडिया ने सबको पछाड़ते हुए बाजी मारी है। कंपनी 3.2Mbps की अपलोड स्पीड देती है।
इसके बाद वोडाफोन 3.1Mbps, एयरटेल 2.4Mbps और जियो 2.1Mbps की स्पीड देती है। वहीं BSNL की यह स्पीड मात्र 0.9Mbps है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स वीडियो और फोटो अपलोडिंग के लिए यह स्पीड बेहद जरूरी है।
यूजर्स को टिक-टॉक ऐप और इंस्टाग्राम जैसी ऐप्स पर कंटेट अपलोड करने के बेहतर अपलोड स्पीड चाहिए।
उपलब्धता
4G उपलब्धता में रिलायंस जियो सबसे आगे
4G उपलब्धता के मामले में रिलायंस जियो ने बाजी मारी है। रिलायंस जियो की 4G उपलब्धता पिछले छह महीनों में बढ़कर 97.8 प्रतिशत पहुंच गई है।
इस मामले में जियो की कंपीटिटर एयरटेल ने काफी सुधार किया है। पिछले छह महीनों में एयरटेल की उपलब्धता तीन फीसदी बढ़कर 90 प्रतिशत पहुंच गई है।
आईडिया की सर्वाधिक उपलब्धता चेन्नई में 89.7 फीसदी और वोडाफोन की अहमदाबाद में 87.9 फीसदी पाई गई। दोनों कंपनियां 90 का स्तर नहीं छू पाई।
वीडियो वॉचिंग एक्सपीरिएंस
एयरटेल पर वीडियो वॉचिंग एक्सपीरियंस सबसे बेहतर
वीडियो वॉचिंग एक्सपीरिएंस में एयरटेल पहले नंबर पर बनी हुई है।
इस मामले में एयरटेल को 100 में से 53 नंबरों के साथ 'फेयर' रेटिंग मिली है।
वोडाफोन, आईडिया और जियो को इस मामले में क्रमश: 48, 47.1 और 46 नंबर मिले हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में टेलीकॉम कंपनियों को 3G और 4G नेटवर्क पर वीडियो वॉचिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए अभी लंबा सफर तय करना बाकी है।