एयरटेल यूजर्स को मिल रहा 500MB फ्री डेली डाटा, इस प्लान से रीचार्ज पर मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
भारती एयरटेल भारत की सबसे पुरानी टेलिकॉम कंपनियों में से एक है और नए यूजर्स को अट्रैक्ट करने के लिए इनोवेटिव रीचार्ज प्लान्स ऑफर कर रही है।
कंपनी अपने यूजर्स को रोज 500MB डाटा फ्री देने जा रही है।
इस एक्सट्रा डाटा का फायदा उन एयरटेल यूजर्स को मिलेगा, जो 249 रुपये के प्लान से रीचार्ज करवाएंगे।
यह डाटा अपने आप मौजूदा प्लान में ऐड नहीं होगा और इसे अलग से रिडीम करना होगा।
प्लान
एयरटेल थैंक्स ऐप से मिलेगा फायदा
यूजर्स को ऑफर किया जा रहा 0.5GB या फिर 500MB डाटा रोज यूजर्स को एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए रिडीम करना होगा।
समझना जरूरी है कि इस ऑफर की वैलिडिटी 249 रुपये कीमत वाले प्लान के साथ ही लागू होगी।
टेलिकॉमटॉक की रिपोर्ट में बताया गया है कि एयरटेल ने कोई नया प्लान इंट्रोड्यूस नहीं किया है, बल्कि मौजूदा प्लान में ही फ्री डाटा से जुड़े नए बेनिफिट्स शामिल किए गए हैं।
डाटा
मिलते रहेंगे प्लान के बाकी फायदे
एयरटेल ने बताया है कि यूजर्स को 500MB एक्सट्रा डाटा के अलावा 249 रुपये कीमत वाले प्लान के सारे फायदे मिलते रहेंगे।
आपको बता दें, यह प्लान इससे पहले तक 1.5GB डाटा ऑफर करता रहा है और अब एक्सट्रा 500MB डाटा के साथ कुल 2GB डाटा यूजर्स को रोजाना मिलेगा।
इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं। प्लान के साथ यूजर्स रोज 100 फ्री SMS भी भेज सकते हैं।
वैलिडिटी
28 दिन की वैधता के साथ आता है प्लान
249 रुपये कीमत वाले एयरटेल प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है।
इस तरह 1.5GB डेली डाटा के साथ प्लान पहले यूजर्स को कुल 42GB डाटा ऑफर किया जाता था।
वहीं, नए ऑफर के साथ 28 दिन में कुल 56GB डाटा यूजर्स को मिलेगा।
इस प्लान के साथ मिलने वाले दूसरे बेनिफिट्स में अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन ट्रायल, शॉ एकेडमी सब्सक्रिप्शन और विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन जैसे फायदे शामिल हैं।
तरीका
ऐसे मिलेगा 500MB एक्सट्रा डाटा का फायदा
सबसे पहले एयरटेल यूजर्स को 249 रुपये कीमत वाले प्रीपेड प्लान से रीचार्ज करवाना होगा।
इसके बाद एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड करनी होगी।
रीचार्ज करवाने और ऐप ओपेन करने के बाद आपको 500MB डाटा रिडीम करने का विकल्प मिल जाएगा।
यूजर्स को 28 दिन तक इस प्रक्रिया को दोहराते हुए रोज फ्री डाटा रिडीम करना होगा।
ऑफर के अलावा एयरटेल 219 रुपये में 1GB डेली डाटा ऑफर कर रही है, वहीं केवल 30 रुपये और देने पर डबल डाटा मिलेगा।
ब्लैक
एयरटेल ब्लैक का विकल्प लाई कंपनी
साल की शुरुआत में एयरटेल अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एयरटेल ब्लैक सेवा ऑल-इन-वन सॉल्यूशंस फॉर होम्स के तौर पर लाई है।
एयरटेल ब्लैक के साथ एयरटेल यूजर्स को फाइबर, DTH और मोबाइल सेवाएं सिंगल बिल पर दी जाती हैं।
जो एयरटेल यूजर्स इसका सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं, वे वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर और ईमेल ID के साथ एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं।
कंपनी के मुताबिक, सुविधा का फायदा बिना किसी इंस्टॉलेशन फीस या स्विचिंग कॉस्ट के मिलेगा।