इन यूजर्स को 465 रुपये का DTH सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है एयरटेल, जानें डीटेल्स
साल 2021 की शुरुआत में टेलिकॉम कंपनी एयरटेल अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एयरटेल ब्लैक सेवा ऑल-इन-वन सॉल्यूशंस फॉर होम्स के तौर पर लाई है। एयरटेल ब्लैक के साथ एयरटेल यूजर्स को फाइबर, DTH और मोबाइल सेवाएं सिंगल बिल पर दी जाती हैं। इस तरह यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से प्लान्स में बदलाव कर सकते हैं। अब कंपनी एयरटेल ब्लैक यूजर्स को DTH सब्सक्रिप्शन प्लान का फायदा फ्री में देने जा रही है।
नए यूजर्स को एयरटेल ब्लैक से जोड़ना चाहती है कंपनी
एयरटेल ज्यादा यूजर्स को अपनी एयर ब्लैक ऑफरिंग से जोड़ना चाहती है और नया प्लान लाई है। जो एयरटेल ब्लैक यूजर्स 465 रुपये वाला DTH प्लान पहली बार लेना चाहते हैं, उन्हें इस प्लान का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जाएगा। सबसे पहले इस बदलाव की जानकारी टेलिकॉम टॉक की ओर से दी गई। एयरटेल ब्लैक के साथ यूजर्स कई कनेक्शंस एकसाथ मैनेज कर सकते हैं, हालांकि इस ऑफरिंग से जुड़ने के लिए एक प्राइमरी पोस्टपेड कनेक्शन होना जरूरी है।
कंपनी की वेबसाइट पर दी गई है जानकारी
एयरटेल की वेबसाइट पर बताया गया है कि एयरटेल ब्लैक यूजर्स को मौजूदा सर्विस के अलावा दूसरी सर्विस लेने पर 30 दिनों के लिए फ्री सेवाएं दी जाती हैं। जो एयरटेल यूजर्स इसका सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं, वे वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल नंबर और ईमेल ID के साथ एलिजिबिलिटी चेक कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यूजर्स को एयरटेल ब्लैक सुविधा का फायदा बिना किसी इंस्टॉलेशन फीस या स्विचिंग कॉस्ट के मिलेगा।
एयरटेल ब्लैक के साथ मिलते हैं ये फायदे
एयरटेल ब्लैक के साथ यूजर्स कई बिल पेमेंट्स डेट्स मैनेज कर सकते हैं, कस्टमर केयर IVRs नेविगेट कर सकते हैं या फिर अलग-अलग सर्विस प्रोवाइडर्स से बात कर सकते हैं। टेलिकॉम कंपनी का कहना है कि फ्री ऑफ चार्ज सर्विस विजिट्स के अलावा एयरटेल ब्लैक यूजर्स की कॉल्स केवल 60 सेकेंड के अंदर कस्टमर केयर रिप्रेजेंटेटिव्स से कनेक्ट की जाएगी। अच्छी बात यह है कि यूजर्स को उनके प्लान्स कस्टमाइज करने का विकल्प भी मिलेगा।
दो या दो से ज्यादा सेवाओं को जोड़ने का विकल्प
एयरटेल कस्टमर्स इस ब्लैक सेवा के साथ फाइबर, DTH और मोबाइल जैसी एयरटेल की दो या दो से ज्यादा सेवाओं को एकसाथ जोड़ सकते हैं। उन्हें सेवाओं के लिए अलग-अलग बिल नहीं भरना होता, बल्कि वे एकसाथ भुगतान कर सकते हैं। इन यूजर्स को कंपनी सभी सेवाओं के लिए एक कस्टमर केयर नंबर और रिलेशनशिप मैनेजर्स की एक डेडिकेटेड टीम मिलती है। इसके अलावा किसी तरह की खराबी या तकनीकी दिक्कत आने पर यूजर्स को सबसे पहले सहायता दी जाएगी।
यूजर्स को मिलते हैं चार एयरटेल ब्लैक प्लान्स
एयरटेल अपने यूजर्स को चार एयरटेल ब्लैक प्लान ऑफर करती है, जिन्हें यूजर्स अपनी जरूरतों के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। ये प्लान्स 998 रुपये से शुरू होकर 2,099 रुपये तक जाते हैं। इन प्लान्स के साथ DTH+ मोबाइल, फाइबर+ मोबाइल और ऑल इन वन कॉम्बिनेशंस मिल जाते हैं। एयरटेल की वेबसाइट पर एयरटेल ब्लैक प्लान्स की जानकारी विस्तार से दी गई है और नए पोस्टपेड यूजर्स भी इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।