उत्तर प्रदेश: योगी आदित्यनाथ कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, प्रधानमंत्री होंगे समारोह के मुख्य अतिथि
विधानसभा चुनाव में मिले प्रचंड बहुमत के बाद योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। लखनऊ में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे। समारोह के लिए इकाना स्टेडियम में तैयारियां की जा रही हैं। समारोह में हिस्सा लेने के लिए कई बड़े नेताओं, कारोबारियों और फिल्मी सितारों को न्योता भेजा गया है। इनके अलावा सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को बुलाने की बात कही जा रही है।
शाह और नड्डा भी रहेंगे मौजूद
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस समारोह में मौजूद रहेंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी समारोह में हिस्सा ले सकते हैं। नेताओं के अलावा अक्षय कुमार, कंगना रनौत, बोनी कपूर आदि बॉलीवुड सितारों को भी बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि 'द कश्मीर फाइल्स' की टीम को भी निमंत्रण दिया गया है और इसके निदेशक विवेक अग्निहोत्री समारोह में नजर आ सकते हैं।
4:30 बजे लेंगे शपथ
लखनऊ के अटल बिहारी वाजयपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित होने वाले समारोह की शुरुआत 4 बजे होगी और 4:30 बजे योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री मोदी, जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की तस्वीर वाला बड़ा बैनर लगाया जाएगा। स्टेडियम में लगी कुर्सियों के अलावा मैदान में भी 20,000 कुर्सियों का इंतजाम किया गया है। देशभर में भाजपा कार्यकर्ता इस समारोह में पहुंचेंगे।
भाजपा को मिला है भारी बहुमत
भाजपा और उसके सहयोगियों ने राजनीतिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से 273 पर जीत दर्ज की है। इसी के साथ भाजपा दोबारा सत्ता में आ गई है। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके सहयोगी मात्र 125 सीट ही जीत पाए, वहीं मायावती की बहुजन समाज पार्टी लगभग साफ हो गई है और मात्र एक सीट जीत हासिल की। कांग्रेस ओर अन्य ने केवल दो-दो सीटें अपने नाम की हैं।
योगी के नाम होंगे ये रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा इतिहास रच दिया है। राज्य के इतिहास के वो पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन गए हैं जो अपने पहले पूर्ण कार्यकाल के बाद लगातार दूसरी बार सत्ता में आया है। योगी पिछले 37 सालों में सत्ता में वापसी करने वाले राज्य के पहले मुख्यमंत्री भी बन गए हैं। इससे पहले 1985 में नारायण दत्त तिवारी मुख्यमंत्री के नाते सत्ता में वापसी करने में कामयाब रहे थे।
योगी दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले भाजपा नेता
योगी उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने वाले भाजपा के पहले नेता भी बन गए हैं। उनसे पहले राज्य में भाजपा के तीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, रामप्रकाश गुप्ता और राजनाथ सिंह रह चुके हैं, लेकिन इनमें से कोई भी सत्ता में दोबारा वापसी नहीं कर पाया। योगी पिछले 15 साल में उत्तर प्रदेश के पहले MLA मुख्यमंत्री भी बन गए हैं। 2007 में मायावती, 2012 में अखिलेश यादव और 2017 में योगी MLC से मुख्यमंत्री बने थे।